Assistant Professor 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर के 4000 पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट बढ़ी, अब इस तारीख तक करें APPLY

Teacher Bharti 2024
X
Teacher Bharti 2024
Assistant Professor Jobs 2024: तमिलनाडु टीचर रिक्रूटमेंट बोर्ड  ने असिस्टेंट प्रोफेसर आवेदन करने की लास्ट डेट पहले 29 अप्रैल थी जिसे अब आगे बढ़ा कर 15 मई कर दिया है।

Assistant Professor Jobs 2024: तमिलनाडु टीचर रिक्रूटमेंट बोर्ड ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 4000 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। आवेदन करने की लास्ट डेट पहले 29 अप्रैल थी जिसे अब आगे बढ़ा कर 15 मई कर दिया गया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट trb.tn.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता
असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में 55% के साथ मास्टर की डिग्री होनी जरूरी है। इसके साथ ही कैंडिडेट्स ने नेट परीक्षा पास की हो। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 57 वर्ष से कम होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को आयु सीमा में छूट रहेगी। इस भर्ती के लिए सबसे पहले रिटन एग्जाम देने होंगे। इसके बाद इंटरव्यू होगा। चयनित उम्मीदवार को 57,700- 1,82,400 रुपए प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

एग्जाम पैटर्न
इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 200 नंबरों की होगी जिसमें दो पेपर होंगे। पेपर 1 कुल 100 अंकों का होगा और इसमें दो सेक्शन होंगे। दोनों में 1-1 नंबर के 50-50 सवाल पूछे जाएंगे। इनमें से 25 प्रश्न तमिल भाषा से और 25 प्रश्न सामान्य ज्ञान व करंट अफेयर्स से होंगे। इसका समय 1 घंटा तय किया गया है।

ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट https://www.trb.tn.gov.in पर जाना होगा।
होमपेज पर जाकर टीआरबी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक कर दें।
मांगी गई जरूरी डिटेल्स को भरें।
इसके बाद डॉक्यूमेंट्स जमा कर फॉर्म सबमिट कर दें।
इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story