Why 2016 Trending: 2016 फिर से क्यों हो रहा ट्रेंड? करीना, आलिया से लेकर अनन्या तक, बॉलीवुड सितारों ने शेयर कीं पुरानी यादें

इंस्टाग्राम पर 2016 के ट्रेंड को बॉलीवुड सेलेब्स ने भी फॉलो किया।
Why 2016 Trending: सोशल मीडिया पर कई तरह की चीजें ट्रेंड करने लगती हैं। चाहे फैशन हो, गाने हों या कोई ऐसी चीज जो आम लोगों की जिंदगी से रिलेटेबल लगती हो, इंटरनेट पर तेजी से वायरल होते ही ट्रेंड करने लगती है। अगर आप हाल के दिनों में इंस्टाग्राम पर स्क्रॉल कर रहे हैं, तो शायद आपकी नजर धुंधली सेल्फी, स्नैपचैट के पुराने पपी-फेस फिल्टर या बेहद लो-क्वालिटी वीडियो पर पड़ी होगी। साल 2026 में अचानक 2016 की यादें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं और यही इस वक्त का सबसे बड़ा वायरल ट्रेंड बन गया है।
नए साल की शुरुआत के साथ ही सोशल मीडिया मानो एक डिजिटल टाइम कैप्सूल बन गया है। लोग अपनी 10 साल पुरानी तस्वीरें निकाल रहे हैं, पुराने फैशन स्टाइल पर हंस रहे हैं और पोस्ट के साथ लिख रहे हैं, “2026 ही नया 2016 है।” जो ट्रेंड एक मजेदार थ्रोबैक के तौर पर शुरू हुआ था, अब सोशल मीडिया मूवमेंट बन चुका है। बॉलीवुड सेलेब्स भी इस ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं।
क्यों ट्रेंड हो रहा 2016?
इस ट्रेंड की जड़ें उस दौर के इंटरनेट में छिपी हैं, जब सोशल मीडिया आज जितना परफेक्ट और प्लान्ड नहीं था। 2016 में इंस्टाग्राम कम क्यूरेटेड था, फिल्टर जरूरत से ज्यादा ड्रामेटिक होते थे और पोस्ट करने से पहले एल्गोरिदम या एस्थेटिक्स पर ज्यादा सोच-विचार नहीं किया जाता था। उस दौर को दोबारा देखना लोगों के लिए सुकून भरा, मजेदार और कहीं न कहीं जमीन से जुड़ा हुआ महसूस हो रहा है।
कंटेंट क्रिएटर्स अपने पुराने फोटो-वीडियो शेयर कर रहे हैं और यह भी बता रहे हैं कि वे 10 साल पहले इमोशनल या प्रोफेशनल तौर पर कहां खड़े थे। कई लोग पुराने एडिट्स, ग्रेनी वीडियो और उस वक्त के ‘कूल’ माने जाने वाले फैशन का मजाक उड़ाकर इस ट्रेंड को और मजेदार बना रहे हैं। बैकग्राउंड में मिड-2010s के पॉप सॉन्ग्स इस नॉस्टैल्जिया को और गहरा कर देते हैं।
बॉलीवुड सितारों ने शेयर की 2016 की यादें
अब यह ट्रेंड सिर्फ आम लोगों तक सीमित नहीं है, बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी इसमें खुलकर शामिल हो रहे हैं। कई सितारों ने 10 साल पुराने पलों की झलक साझा की है, जिससे फैंस को उनके स्टारडम से पहले की जिंदगी की एक झलक देखने को मिल रही है।
सोनम कपूर
सोनम कपूर के लिए 2016 निजी और प्रोफेशनल दोनों ही लिहाज से खास रहा। उन्होंने उस साल को याद किया जब उनकी फिल्म ‘नीरजा’ रिलीज हुई थी और साथ ही उनकी जिंदगी में आनंद आहूजा के साथ रिश्ते की शुरुआत भी हो रही थी।
करीना कपूर खान
करीना कपूर की पोस्ट ने फैंस को भावुक कर दिया। उन्होंने 2016 की तस्वीरें शेयर करते हुए इसे अपनी प्रेग्नेंसी का साल बताया। यह वही दौर था जब वह अपने पहले बेटे तैमूर अली खान को जन्म देने वाली थीं।
आलिया भट्ट
आलिया भट्ट ने भले ही इस ट्रेंड को थोड़ी देर से जॉइन किया, लेकिन उनकी पोस्ट ने खूब ध्यान खींचा। उनकी थ्रोबैक तस्वीरों में वरुण धवन, परिणीति चोपड़ा और आदित्य रॉय कपूर जैसे चेहरे नजर आए, जो उस दौर की याद दिलाते हैं जब कई सितारों का करियर आकार ले रहा था।
