War 2 का धांसू trailer जारी: ऋतिक रोशन और जूनियर NTR के बीच छिड़ी जंग, कियारा का दिखा दमदार अंदाज

War 2 trailer out, Hrithik Roshan Jr NTR, Kiara Advani film release date
X

'वॉर 2' का दमदार ट्रेलर रिलीज 

'वॉर 2' का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच जंग छिड़ी है, साथ ही कियारा आडवाणी भी इस बार जबरदस्त एक्शन करती दिखीं।

War 2 Trailer Out: यशराज फिल्म्स की मोस्ट अवेटेड स्पाई थ्रिलर फिल्म 'वॉर 2' का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। अयान मुखर्जी ने निर्देशन में बनी इस फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर दो इंडिया स्पाई एजेंट्स की भूमिका में एक-दूसरे से टकराएंगे। फिल्म में कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं। ट्रेलर ने फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज पैदा कर दिया है।

ट्रेलर में क्या है खास?
ट्रेलर की शुरुआत होती है दोनों जासूसों की शपथ से। ऋतिक अपने ‘कबीर’ वाले किरदार में वापस लौटे हैं जो अपनी पहचान और नाम छोड़कर 'घोस्ट' बनने की कसम खाते हैं। वहीं जूनियर एनटीआर का किरदार खुद को एक ऐसा जासूस बताता है जो वो कर सकता है जो और कोई नहीं कर सकता। दोनों का मकसद ‘इंडिया फर्स्ट’ है, फिर भी वे एक-दूसरे से भिड़ने को तैयार हैं, लेकिन क्यों? इसका रहस्य ट्रेलर में बरकरार है।

ये भी पढ़ें- 'कपड़े उतार दो, रिझाओ...': जॉनी लीवर की बेटी के साथ हुई गंदी हरकत, किया चौंकाने वाला खुलासा

कियारा आडवाणी की झलक पहले रोमांस में नजर आती है, लेकिन जल्द ही वह ऋतिक के साथ जोरदार एक्शन सीन करती दिखती हैं। इस बार कियारा एक्शन मोड में सबको चौंका रही हैं। ट्रेलर में आशुतोष राणा भी नजर आ रहे हैं।

फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट
ट्रेलर ने रिलीज के एक घंटे के अंदर 15 लाख से ज्यादा व्यूज बटोर लिए हैं। सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन भी सामने आ रहा है। एक यूजर ने कहा, “बॉलीवुड वापसी कर चुका है।” एक फैन ने लिखा, “दोनों सुपरस्टार्स, दोनों ही तबाही! ऋतिक सर और एनटीआर सर।”

ये भी पढ़ें- Yuzvendra Chahal Birthday: चहल के लिए रूमर्ड गर्लफ्रेंड महवश का प्यार भरा पोस्ट, जानें क्या लिखा

‘वॉर 2’ के बारे में
‘वॉर 2’, 2019 में रिलीज़ हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘वॉर’ का सीक्वल है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन एक बार फिर इंडियन सुपर स्पाई ‘कबीर’ के रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म यशराज की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें ‘टाइगर’ सीरीज़, ‘पठान’ और आने वाली फिल्म ‘अल्फा’ भी शामिल हैं।

‘वॉर 2’ 14 अगस्त को हिंदी, तेलुगु और तमिल में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story