सिल्वर फॉयल से उर्फी जावेद ने बनाईं बेहद बोल्ड ब्रा स्कर्ट ड्रेस, वीडियो ने सोशल मीडिया पर बरपाया कहर
अपने हटके फैशन के लिए लगातार सुर्ख़ियों में बनी रहने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। इस बार भी उनकी अनोखी ड्रेस लोगों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। अपने फैशन सेन्स से हमेशा फैंस को सरप्राइज करने वाली उर्फी इस बार फिर अपनी बिंदास अदाओं से कहर बरपाती नजर आ रही है।

अपने हटके फैशन के लिए लगातार सुर्ख़ियों में बनी रहने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं। इस बार भी उनकी अनोखी ड्रेस लोगों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। अपने फैशन सेन्स से हमेशा फैंस को सरप्राइज करने वाली उर्फी इस बार फिर अपनी बिंदास अदाओं से कहर बरपाती नजर आ रही है। कभी फूल, कभी प्लास्टिक की पलिथीन तो कभी सेफ्टी पिंस , उर्फी ने अपने अतरंगी टैलेंट से हमेशा क्रिएटिविटी का शानदार नमूना पेश किया है।
अपनी दिलकश अदाओं से हमेशा लोगों का दिल जीतने वाली उर्फी ने इस बार सिल्वर फॉयल से जो ड्रेस बनायीं है वो लोगों के लिए इमेजिन करना भी मुश्किल है पर उर्फी का कहना है कि उन्हें इस तरह के आइडियाज पर काम करना बेहद पसंद है जो लोगों को हैरान करके रख दें। अब खुद ही देखिये की खाना पैक करने की सिल्वर फॉयल को उर्फी ने किस ख़ूबसूरती से ड्रेस का रूप दिया है। इस ड्रेस में एक बार फिर उर्फी अपनी खूबसूरत बॉडी को फ्लॉन्ट करती भी नजर आयी।
इस खास ड्रेस की बात की जाए तो उन्होंने सिल्वर फॉयल के इस्तेमाल से ब्रा बनाई है, जिसे खूबसूरत लुक देने के लिए नेट के ट्रांसपेरेंट कपड़े से जोड़ा है। नीचे गोटा लगाया है और साथ ही स्कर्ट बनाने के लिए भी उर्फी ने फॉयल को सिंपल तरीके से बनाया है। अपने लुक को पूरा करने के लिए फॉयल स्कर्ट ब्रा के साथ पर्पल कलर का ओवरसाइज कोट को टीमअप किया है। न्यूड मेकअप , पर्पल नेलपेंट, पोनीटेल और सिल्वर हील्स उन्हें किसी परी जैसा लुक दे रही है। मुंबई के एक कैफ़े के बाहर जैसे ही उर्फी स्पॉट हुई पैपराजी की भीड़ लग गयी। उर्फी ने हर बार की तरह इस बार भी पैपराजी को निराश नहीं किया और अब उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।