Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

टीवी सीरियल्स में देखने को मिले मोस्ट Kissing Scenes, फोटोज देख भूल जाओगे बोल्ड वेब सीरीज

टीवी के कई पॉपुलर सीरियल्स में इंटीमेट सीन्स खूब देखने को मिलेत है। इस खास रिपोर्ट में बात उन तमाम सीरियल की कर रहे हैं, जिनके किसिंग सीन्स पर खूब बवाल भी मचा था।

tv serial anupama to bade ache lagte hain most kissing scenes photo gallery
X

टीवी सीरियल्स में देखने को मिले मोस्ट Kissing Scenes, फोटोज देख भूल जाओगे बोल्ड वेब सीरीज

TV Serial Most Kissing Scenes: टीवी सीरियल्स (TV Serials) की दुनिया में कई पॉपुलर शोज होते हैं। ज्यादातर पारिवारिक सीरियल को लोग पसंद करते हैं। मगर बोल्डनेस और इंटीमेट सीन्स टीवी पर भी खूब देखने को मिलते हैं। हाल ही में रिपोर्ट सामने आई थी कि मोस्ट पॉपुलर सीरियल अनुपमा (Anupama) में भी अब कुछ ज्यादा इंटीमेट और किस करने वाले सीन्स दिखाए जाएंगे। इससे पहले भी ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) जैसे लोकप्रिय टीवी शोज में भी बोल्ड और इंटीमेट सीन्स काफी ज्यादा दिखाए जा चुके हैं। इस रिपोर्ट में कुछ पॉपुलर सीरियल्स के बारे में विस्तार से बात कर रहे हैं।

बड़े अच्छे लगते हैं


एक्ता कपूर (Ekta Kapoor) का मशहूर सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं (Bade Achhe Lagte Hain) में राम कपूर (Ram Kapoor) और साक्षी तंवर (Sakshi Tanwar) के बीच किसिंग सीन दिखाया गया था। इसके लिए यूजर्स ने एक्ता और पूरी टीम को खरी-खोटी भी सुनाई थी। इस वजह से बवाल इतना ज्यादा बढ़ गया था कि टीवी क्वीन एक्ता कपूर को माफी भी मांगनी पड़ी थी।

इमली


सुंबुल तौकीर के सीरियल इमली (Imlie) का क्रेज लोगों के बीच खूब देखने को मिला था। दर्शकों ने इस सीरियल को बेशुमार प्यार भी दिया था। सुंबुल और उनके को-एक्टर फहमान खान (Fahman Khan) के साथ उनके कई किसिंग सीन्स (Kissing Scenes) शोज में दिखाए गए। लोगों ने इन्हें बेहद पसंद भी किया था। हालांकि, इस इंटीमेट सीन्स की वजह से ही इमली सीरियल का लोगों ने विरोध भी किया था।

ये रिश्ता क्या कहलाता है


टीवी का मोस्ट पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को लोग आज भी पसंद करते हैं। इस शो में शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और मोहसिन खान (Mohsin Khan) की जोड़ी को लोगों ने बेहद प्यार भी दिया। इसी सीरियल में दोनों के बीच कुछ किसिंग सीन्स भी दिखाए गए थे। इससे पहले हिना खान (Hina Khan) के साथ भी कुछ इंटीमेट सीन्स उनके को-स्टार्स के साथ दिखाए गए थे। फिलहाल शो की पुरानी स्टारकास्ट बदली भी जा चुकी है।

जमाई राजा


जमाई राजा (Jamai Raja) सीरियल की बदौलत एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) को घर-घर में पहचान मिली थी। सीरियल में निया के साथ रवि दुबे (Ravi Dubey) की कमाल की लव केमिस्ट्री देखने को मिली थी। दोनों के बीच के प्यार भरे सीन्स से लोग चाहकर भी अपनी नजरें नहीं हटा पाते थे। टीवी पर ही निया-रवि के लिपलॉक और किसिंग सीन्स काफी ज्यादा दिखाए गए थे।

कितनी मोहब्बत है


पॉपुलर एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundra) का सीरियल कितनी 'मोहब्बत है' में उनके और कृतिका कामरा के रोल को फैंस ने बेहद पसंद किया था। बता दें कि इस सीरियल में तो बोल्डनेस की तमाम हदें ही पार कर दी गई थी। कृतिका-करण के इंटीमेट सीन ने काफी ज्यादा बवाल भी मचाया था। फोटोज में भी देखा जा सकता है कि दोनों ही स्टार्स बेहद क्लोज नजर आ रहे हैं।

और पढ़ें
Sahil

Sahil

दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। जर्नलिज्म मेरे लिए करियर के साथ ही एक अनूठा जुनून भी है। मैं बीते दो साल से अलग वेबसाइट्स के साथ काम कर चुका हूं। फिलहाल एक साल के करीब समय से हरिभूमि में बतौर सब एडिटर काम कर रहा हूं। पढ़ना, लिखना और नई जानकारियां जुटाना मेरे लिए एक सुखद यात्रा के समान है।


Next Story