Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

40 साल की उम्र में ये टीवी एक्ट्रेस बनने वाली है मां, यहां देखें बेबी शॉवर की फोटोज

मशहूर टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट 40 साल की उम्र में मां बनने जा रही है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना बेबी शॉवर सेलिब्रेट किया है। किश्वर ने अपनी बेबी शॉवर सेरेमनी की फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इन फोटोज में आप एक्ट्रेस को पिंक और पर्पल कलर की ड्रेस में देख सकते हैं। इन फोटोज में आप एक्ट्रेस को केक काटते और खाते हुए भी देख सकते हैं। फोटोज में एक्ट्रेस की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखायी दे रही है।

TV Actress Kishwer Merchant is going to be mom at 40 watch her baby shower pics with husband suyyash rai
X

40 साल की उम्र में ये टीवी एक्ट्रेस बनने वाली है मां, यहां देखें बेबी शॉवर की फोटोज 

मशहूर टीवी एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट (Kishwer Merchant) 40 साल की उम्र में मां बनने जा रही है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपना बेबी शॉवर (Baby Shower) सेलिब्रेट किया है। किश्वर ने अपनी बेबी शॉवर सेरेमनी की फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इन फोटोज को किश्वर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है किश्वर मर्चेंट ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मां बनने के लिए तैयार, साथ ही गोद भराई/बेबी शावर के लिए भी तैयार'। वहीं एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा है, 'कल के लिए तैयार' गुरुवार को किश्वर ने अपने कमरे की भी तस्वीरें शेयर की थी। जिसमें सफेद और सुनहरे रंगों के गुब्बारे लगाए गए थे। इसके अलावा उन्होंने अपने ड्रेसिंग सेंस के बारे में भी बताया था। इसमें वह पिंक और पर्पल कलर की ड्रेस में नजर आ रहीं हैं। इन फोटोज में आप एक्ट्रेस को केक काटते और खाते हुए भी देख सकते हैं। फोटोज में एक्ट्रेस की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखायी दे रही है।


किश्वर मर्चेंट और सुयश राय (Suyyash Rai) ने मार्च में इस खुशखबरी की घोषणा थी कि दोनों जल्द ही अपने पहले बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं। किश्वर अगस्त में अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली है। किश्वर मर्चेंट ने इस बारे में बताते हुए कहा था, 'अब आप लोग यह पूछना बंद कर सकते हैं कि हमें बच्चा कब होगा, जल्द अगस्त 2021' वहीं किश्वर ने सोशल मीडिया पर मेटरनिटी शूट की फोटोज भी शेयर की थी। सुयश ने भी वही फोटो शेयर करते हुए लिखा था, 'मैं तेरे बच्चे का बाप बनने वाला हूं किश्वर मर्चेंट, अगस्त में आ रहा है'।


आपको बता दें कि किश्वर मर्चेंट ने अपने करियर की शुरुआत साल 1997 में दूरदर्शन पर आने वाले शो 'शक्तिमान' (Shaktimaan) से की थी। इसके अलावा उन्होंने 'कसम से', 'कसौटी जिंदगी के', 'मिले जब हम तुम' और 'प्यार की एक कहानी' जैसे कई शोज किए। साल 2015 में किश्वर ने अपने बॉयफ्रेंड सुयश राय के साथ रिएलिटी शो 'बिग बॉस 9' (Bigg Boss 9) में हिस्सा लिया था। जिसके बाद 16 दिसंबर 2016 में किश्वर मर्चेंट और सुयश राय ने शादी कर ली। अब इस साल अगस्त में किश्वर 40 साल की उम्र में अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं।

और पढ़ें
Next Story