Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

राखी सांवत का दावा- सबक सिखाने आया है कोरोना वायरस, बचने के लिए भगवान की शरण में आओ

ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपने बेबाक बयानों और हरकतों के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं। कोरोना वायरस को लेकर उनके कई वीडियोज जमकर वायरल हो रहे हैं। राखी सावंत का कहना है कि कोरोना वायरस लोगों को सबक सिखाने आया है कि अभी भी वक्त है भगवान की शरण में आ जाओ।

राखी सांवत का दावा- सबक सिखाने आया है कोरोना वायरस, बचने के लिए भगवान की शरण में आओ
X

कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant) चर्चाओं में बना रहना अच्छे से जानती है। वो अपने फोटोज और वीडियो के चलते सुर्खियों में बनी रहती है। एक बार फिर राखी सावंत ने अपना एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कोरोना के मरीजों के लिए भगवान से दुआ कर रही हैं। वीडियो में राखी सावंत कहती नजर आ रही हैं कि प्रभु उन्हें जल्द ठीक कर दे। राखी भगवान से उन लोगों को माफ करने की प्रार्थना करती है, जो सांप, कुत्ते और बिल्ली खाते है। वीडियो में राखी सावंत कहती दिखाई दे रही है कि इनके पापों को क्षमा करो, आपने इन्हें कुत्ते, छिपकली, चमगादड़ खाने से मना किया था, लेकिन ये लोग नहीं माने, इनकी तरफ से मैं आपसे माफी मांगती हूं'

राखी सावंत का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राखी सावंत (Rakhi Sawant) कह रही कि 'दोस्तों कोरोना वायरस फैल रहा है, सब कह रहे हैं हाथ धो, पैर धो, मुंह धो, नाक धो, पता नहीं क्या-क्या धो, सब धो लोगे लेकिन आत्मा को कैसे धोओगे, हमने पाप करे हैं, पूरी दुनिया ने पाप करे हैं। आपको क्या लगता है कि ये कोरोना वायरस कहां से आया है? ये लोगों को सबक सिखाने के लिए है कि अभी भी गॉड के चरणों में आ जाओ, अपने पापों की माफी मांगो, कोरोना वायरस हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई. सबको आ रहा है, गरीब-अमीर सबको आ रहा है, प्लीज सरेंडर करो, परमेश्वर के चरणों में मैं आपसे वादा करती हूं कि आपको कोरोना वायरस कभी टच नहीं कर सकता'

View this post on Instagram

Please please Suni lo meri baat

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on

Coronavirus :चीन से कोरोना वायरस लाई राखी सांवत, वीडियो हो रहा हैै वायरल

कोरोना वायरस का बॉलीवुड पर काफी असर पड़ा है। सभी फिल्मों और शोज की शूटिंग 31 मार्च तक रोक दिया गया है। ऐसे में सितारें फ्री टाइम अपनी फैमिली के साथ बिता रहे हैं, वहीं कुछ सितारें अपने घर के कामों को निपटाने में बिजी है। कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) फ्री टाइम में अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ एन्जॉय करती हुई दिखाई दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फैमिली संग फोटोज शेयर की। इस फोटो में उनकी बहन इसाबेल, फिटनेस ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला और एक दोस्त है। इन फोटोज को शेयर करते हुए कटरीना ने लिखा- 'उम्मीद है कि आप सब सुरक्षित होंगे, हेल्थ प्रोफेशनल्स के बताए सुरक्षा निर्देशों का पालन करें, एक्सरसाइज और मेडिटेशन से बॉडी के इम्यून सिस्टम को मजबूत करें, अपने आसपास के माहौल को साफ रखें और खुश रहें'

और पढ़ें
Next Story