Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

The Kapil Sharma Show: दीपिका पादुकोण के बॉडीगार्ड को देख जब घबरा गए कपिल शर्मा, डर के मारे लगा लिया गले

The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कपिल शर्मा के होश तब उड़ जाते है, जब उन्हें दीपिका पादुकोण अपने बॉडीगार्ड से मिलवाती है।

The Kapil Sharma Show: दीपिका पादुकोण के बॉडीगार्ड को देख जब घबरा गए कपिल शर्मा, डर के मारे लगा लिया गले
X
दीपिका पादुकोण

सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला सबसे लोकप्रिय शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) नए एपिसोड्स के साथ फिर से ऑनएयर होने जा रहा है। कोरोना के कारण लॉकडाउन के चलते सभी तरह की शूटिंग पर रोक लगा दी दई थी। जिसके वजह से लोग शो के पुराने वीडियोज को ही देख अपना मनोरंजन कर रहे थे। सोशल मीडिया पर इन दिनों 'द कपिल शर्मा शो' का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कपिल शर्मा बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का इंटरव्यू ले रहे है।

वीडियो में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अफवाहों को लेकर दीपिता पादुकोण (Deepika Padukone) से बात कर रहे है और बता रहे है कि उनकी बारे में क्या-क्या अफवाहें है। इन अफवाहों पर दीपिका पादुकोण खुलकर जवाब दे रही है। वीडियो में कपिल शर्मा कहते है कि एक अफवाह ये भी है कि आपने इतिहास पर आधारित इतनी फिल्में की है, आपको राजा-महाराजाओं के साथ रहने की आदत पड़ गई है, इसलिए आपने बॉडीगार्ड भी ऐसा ढूंढा है, जिसका नाम भी महाराजाओं जैसा है। ये सुनकर दीपिका कपिल से पूछती है कि क्या है उनका नाम ?, इस पर कपिल कहते है- 'जलालउद्दीन'


ये सुनकर सब हंस देते है और दीपिका पादुकोण अपने बॉडीगार्ड को स्टेज पर बुलाती है। कपिल उनके बॉडीगार्ड से गले मिलते है। वहीं इसी एपिसोड की एक और वीडियो भी जमकर वायरल हो रही है। इस वीडियो में कपिल शर्मा दीपिका पादुकोण को लेकर खुलासा करते हुए कह रहे हैं, कि उनको कॉकरोच पसंद हैं। ऐसा सवाल सुनकर दीपिका हैरान रह जाती हैं और कपिल से ही सवाल कर बैठती हैं कि आपको क्या लगता है? जिस पर कपिल कहते हैं कि मुझे तो अच्छे नहीं लगते, लेकिन आपको लगते हैं, तो फिर मैं भी उनसे प्यार करता हू्ं। कपिल की बात सुनकर वहां मौजूद हर कोई हंसी से लोटपोट हो जाता है।

और पढ़ें
Next Story