Bigg Boss 14: टीवी की किन्नर बहू से भिड़े सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान ने ऐसे लिया बदला
Bigg Boss 14: बिग बॉस 14 शुरू हो चुका है। शो में पहले ही दिन लड़ाई देखने को मिली। वहीं टीवी की किन्नर बहू यानी रूबीना दिलाइक से सिद्धार्थ शुक्ला भिड़ते नजर आए है। आप भी देखिए ये वीडियो

'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) शुरू हो चुका है। घर में कंटेस्टेंट की एंट्री ले चुके है। पहले ही दिन घर में जमकर हंगामा देखने को मिला। बिग बॉस सभी कंटेस्टेंट को एक टास्क का नियम बताते हैं। इस नियम के मुताबिक, रिजेक्ट हुए कंटेस्टेंट गार्डेन एरिया में रहेंगे। बिग बॉस बताते है कि सभी फेशर्स अगले दो हफ्तों तक 'टू बी कन्फर्म' जोन में रहेंगे। इसके बाद गौहर खान रूल बुक पढ़ती है। इसमें किचन गौहर खान को दिया गया। किचन से जुड़े सिर्फ गौहर खान ही करेंगी।
वहीं बेडरूम पर सिद्धार्थ शुक्ला राज करेंगे और उससे जुड़ी फैसले भी लेंगे। बीबी मॉल, स्पा, जिम ये सब हिना खान के अंडर होगा। फ्रेशर्स बेड को लेकर चर्चा करते है, तो वहीं गौहर खान किचन का काम बांटती है। सिद्धार्थ शुक्ला घर के नए सदस्यों के साथ सब्जी कटवाते है। इस बीच एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के संग सारा गुरपाल मस्ती करती नजर आ रही है। वीडियो में सारा, सिद्धार्थ को शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) को लेकर 'जीजा' कहती है।
View this post on InstagramA post shared by BIGGBOSS 14 JASOOS (@biggboss14jasoos) on
ये सुन सिद्धार्थ शुक्ला शर्मा जाते है। सारा गुरपाल, सिद्धार्थ से कहती है, 'पंजाब की ऑडियंस की तरफ से बोल रही हूं रिश्ते में तो आप जीजा लगते हो हमारे', ये सुन सिद्धार्थ कहते है- 'जीजा कैसे?' तो सारा उन्हें समझाते हुए कहती हैं, 'हमें पता है तू जीजा है हमारा, किसने नहीं देखा बेबी तेरा, मैं दिल से बोल रही हूं'। इसके जवाब में सिद्धार्थ शुक्ला कहते है- 'मैं दिल से दिल तक बोलता हूं', लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रही है।