भूल भुलैया के गाने मेरे ढोलना पर राजकुमार राव ने किया ऐसा डांस, देख आप भी हो जाओगे लोटपोट
आपको 'भूल भुलैया' (Bhool Bhulaiyaa) फिल्म का 'मेरे ढोलना' (Mere Dholna) गाना तो जरुर याद होगा। इस गाने पर आप किस डांस स्टाइल में डांस कर सकते है.. ये भी आप बखूबी जानते है। लेकिन राजकुमार राव ने इस गाने पर जिस तरह डांस किया.. उसे देखने के बाद आप हंसने से खुद को रोक नहीं पाओगे।

रियलिटी शो के एंकर और एक्टर मनीष पॉल (Manish Paul) इन दिनों अपने नए टीवी शो 'मूवी मस्ती विद मनीष पॉल' (Movie Masti With Manish Paul) को लेकर सुर्खियों में है। ये शो ज़ी टीवी पर 5 अक्टूबर से शुरु होने जा रहा है। इस शो में मोनालिसा (Monalisa), अली असगर (Ali Asgar), बलराज सयाल (Balraj Syal) और परितोष त्रिपाठी (Paritosh Tripathi) नजर आएंगे।
शो से जुड़ी कुछ वीडियोज लगातार सामने आ रही है। "मूवी मस्ती विद मनीष पॉल" (Movie Masti With Manish Paul) में बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) भी पहुंचे। जिसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। राजकुमार राव ने 'भूल भुलैया' (Bhool Bhulaiyaa) फिल्म के 'मेरे ढोलना' (Mere Dholna) गाने पर अजब-गजब डांस किया। ये डांस जिसने भी देखा खुद को हंसने से रोक नहीं पाया। वीडियो में अली असगर (Ali Asgar) भी दिखाई दे रहे है। अली असगर (Ali Asgar) ने महिला के गेटअप में है।
View this post on InstagramA post shared by neeti_simoes (@neeti_simoes) on
TVबताया जा रहा है कि मनीष (Manish Paul) के शो के पहले मेहमान अक्षय कुमार (Akshay Kumar) होंगे। खबरों के मुताबिक, जब मनीष (Manish Paul) शो के लिए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को बतौर गेस्ट के लिए बुलाने पहुंचे तो उन्होंने इन्विटेंशन तुरंत एसेप्ट कर लिया। अक्षय ने मनीष से कहा, 'ये तुम्हारा शो है, बस बात खत्म.. मैं तुम्हारे लिए वहां आऊंगा'।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App