Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

अतीक अहमद की हत्या पर स्वरा भास्कर ने किया रिएक्ट, बोलीं- ये कोई जश्न की चीज नहीं

स्वरा भास्कर बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं। इस बार एक्ट्रेस ने अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या पर रिएक्शन दिया है। स्वरा का कहना है कि मुठभेड़ या हत्या कोई जश्न की चीज नहीं है।

swara bhasker reaction on atiq ahmad ashraf ahmad murder said this is not something to celebrate
X

स्वरा भास्कर और अतीक अहमद।

Swara Bhasker: माफिया अतीक अहमद और अशरफ के हत्या का मामला जबरदस्त सुर्खियों में बना हुआ है। शनिवार की रात दोनों की प्रयागराज में पुलिस और मीडिया के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उस पर करीब 20 राउंड फायर किए गए। हालांकि, वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावरों ने सरेंडर कर दिया। पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या की घटना को उस समय हुई, जब पुलिस दोनों को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए काल्विन अस्पताल लेकर जा रही थी। अब इस पूरी घटना पर विपक्ष और राजनीति में सक्रिय रहने वाले लोग यूपी सरकार पर निशाना साध रहे हैं।

अतीक के बेटे असद अहमद का दो दिन पहले झांसी में एनकाउंटर हुआ था। सोशल मीडिया पर लोगों ने अतीक के बेेटे के एनकाउंटर को पाप पुण्य का हिसाब बताया है। वहीं, दूसरी तरफ बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इस पूरी घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। स्वरा के बारे में बता दें कि उन्हें हर विषय पर बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जाना जाता है। अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या पर एक्ट्रेस ने ट्वीट करते हुए इसकी निंदा की है।

हत्या या मुठभेड़ नहीं कोई जश्न की चीज

स्वरा भास्कर ने अपने ट्वीट में लिखा कि एक अतिरिक्त न्यायिक हत्या या एक मुठभेड़ कोई ऐसी चीज नहीं है, जिसका जश्न मनाया जाए। यह अराजकता की स्थिति का संकेत देता है। यह संकेत देता है कि राज्य एजेंसियों की विश्वसनीयता अब समाप्त हो गई है, क्योंकि वे अपराधियों की तरह काम कर रहे हैं या उन्हें सक्षम कर रहे हैं। यह मजबूत शासन नहीं है, यह अराजकता है।

स्वरा ने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का भी किया जिक्र

स्वरा ने एक दूसरा ट्वीट भी शेयर किया है। इसमें लिखा गया है कि यह कोर्ट का मामला नहीं है। हाईकोर्ट जाइए। राज्य मशीनरी आपकी देखभाल करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने एक महीने पहले अतीक अहमद को सुरक्षा से इनकार करते हुए यह बात कही थी, जब अतीक ने कहा था कि उन्हें अपने जीवन और सुरक्षा को लेकर डर है। बता दें कि हाल ही में हुए अतीक के बेटे असद के एनकाउंटर पर स्वरा के पति और सपा के नेता फहद अहमद का रिएक्शन भी सामने आया था।

ट्रोलिंग का शिकार हुई स्वरा भास्कर

फिलहाल सोशल मीडिया यूजर्स स्वरा भास्कर के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया जमकर देते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, स्वरा और उनके पति को ट्रोल भी हेटर्स कर रहे हैं।

और पढ़ें
Sahil

Sahil

दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। जर्नलिज्म मेरे लिए करियर के साथ ही एक अनूठा जुनून भी है। मैं बीते दो साल से अलग वेबसाइट्स के साथ काम कर चुका हूं। फिलहाल एक साल के करीब समय से हरिभूमि में बतौर सब एडिटर काम कर रहा हूं। पढ़ना, लिखना और नई जानकारियां जुटाना मेरे लिए एक सुखद यात्रा के समान है।


Next Story