रजनीकांत की बेटी सौंदर्या की दूसरी शादी चेन्नई में संपन्न, देखें खूबसूरत तस्वीरें
सोमवार को फिल्म सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या और उद्योगपति-अभिनेता वनंगमुदी शादी के बंधन में बंध गए हैं। शादी चैन्नई के फेमस द लीला पैलेस होटल हुई।

सोमवार को फिल्म सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या और उद्योगपति-अभिनेता वनंगमुदी शादी के बंधन में बंध गए हैं। शादी चैन्नई के फेमस द लीला पैलेस होटल हुई। दोनों की खूबसूरत तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी से पहले इन्होंने प्री-वेडिंग पार्टी भी रखी थी, जो चेन्नई में स्थित राघवेंद्र कल्याण मंडप्पम में आयोजित किया गया था। हाल ही में सौंदर्या ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि वह दूसरी शादी करने जा रही हैं।
रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने साल 2010 में उद्योगपति अश्विन कुमार से शादी की थी लेकिन यह जोड़ी लंबे समय तक नहीं टिक पायी। साल 2016 में उन्होने तलाक की अर्जी दे दी और फिर दोनों की सहमति अलग हुए। उनकी शादी को सात साल हो चुके थे। उनका एक बेटा भी है जिसका नाम वेद है।



और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Rajinikanth doughter Soundarya Soundarya Rajinikanth wedding photos soundarya rajinikanth vishagan vanangamudi soundarya rajinikanth marriage soundarya rajinikanth son rajnikanth soundarya dhanush wife ashwin ramkumar rajini daughter marriage soundarya rajinikanth husband rajinikanth daughter rajinikanth daughter second marriage vanjagar ulagam kanikha kumaran vishagan aishwarya rajinikanth soundarya rajinikanth age soundarya rajinikanth first husband leela palace chennai soundarya rajinikanth wedding