Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

सुशांत के सुसाइड पर सोनू सूद ने कहा, किसी की मौत पर एक को गलत ठहराना सही नहीं

सोनू सूद ने सुशांत की मौत पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि किसी एक दोष देने से कोई फायदा नहीं है।

सुशांत के सुसाइड पर सोनू सूद ने कहा, किसी की मौत पर एक को गलत ठहराना सही नहीं
X

अब तक सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर कई सवाल जवाब हो रहे है। उनकी मौत के बाद बॉलीवुड में फैला हुआ नेपोटिस्म पर बवाल मच गया है। सुशांत के फैंस और कुछ सेलिब्रिटीज भी इस नेपोटिस्म के मामले में खुल कर बोल रहे है। कंगना रनौत, रवीना टंडन, सोनू निगम, अदनान सामी और विवेक ओबेरॉय ने खुल कर नेपोटिस्म पर बोला है।

ऐसे में अब सोनू सूद भी सुशांत के केस में बोलते नजर आए है। सोनू सूद ने इस मामले पर अपनी राय रखते हुए कहा कि अभी लोग इस बारे में बात करेंगे फिर किसी और बात के बारे में बात करने लगेंगे। आज कोई एक एक्टर बनने आया है। कल कोई और आएगा और स्ट्रगल करेगा।

किसी एक को ही इस सिचुएशन के लिए जिम्मेदार ठहरना सही नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि आप कितने ही टैलंटेड क्यों न हो पर इस इंडस्ट्री में आउटसाइडर के लिए मुकाम बनाना बहुत मुश्किल है। बहुत काम ऐसे आउटसाइडर है जो इस इंडस्ट्री में बड़े मुकाम तक पहुंचे है। सुशांत सिंह राजपूत को लेकर सोनू सूद ने कहा कि वह एक अच्छे एक्टर थे। उनका जाना इस इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति है। सुशांत ने 14 जून को आत्महत्या कर ली थी।

और पढ़ें
Next Story