स्वरा के ओपन लेटर पर आग बबूला हुए शाहिद कपूर, दिया ये करारा जवाब
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भाष्कर इन दिनों अपने एक ओपन लेटर को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 29 Jan 2018 6:47 PM GMT
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भाष्कर इन दिनों अपने एक ओपन लेटर को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है। दरअसल हाल ही में स्वरा भाष्कर ने पद्मावत फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली को एक ओपन लेटर लिखकर फिल्म का विरोध करते हुए काफी कुछ लिखा था।
स्वरा ने लिख था ये लेटर-
आपको बता दें कि स्वरा भाष्कर ने अपने ओपन लेटर में लिखा था कि इस फिल्म में महिलाओं को नीचा दिखाया गया है और महिलाओं को सिर्फ एक वैजायना की तरह इस्तेमाल किया गया है।
स्वरा ने यह भी कहा था कि जिस जौहर प्रथा को पूरी दुनिया भूल चुकी है उसके ऊपर इतनी बड़ी फिल्म बनाना और क्लाइमेक्स में इस सीन को दिखाना राजपूतानाओं की गाथा को छिपा देता है।
शाहिद कपूर हुए गुस्सा-
इस ओपन लेटर से नाराज शाहिद कपूर ने स्वरा को काफी बुरा भला कहा है। शाहिद ने कहा है कि जब फिल्म पद्मावत को पूरा बॉलीवुड सपोर्ट कर रहा है और ऐसे में स्वरा का ये ओपन लेटर काफी बेहूदा सा नजर आ रहा है।
फिल्म का सपोर्ट करते हुए शाहिद ने कहा है कि फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं जिससे महिलाओं के सम्मान या राजपूतों के सम्मान पर कोई ठेस लगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story