Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

सलमान खान के बॉडी डबल चाल-ढ़ाल में है एक्टर की कॉपी, क्या आपने देखी डुप्लीकेट की वायरल फोटो

salman khan duplicate parvez kazi Pic from radhe set viral on social media
X

सलमान खान के बॉडी डबल चाल-ढ़ाल में है एक्टर की कॉपी

सलमान खान(Salman Khan) की लेटेस्ट रिलीज हुई फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई'(Radhe) पिछले कुछ समय से ट्रेंडिंग है। अब सलमान भाई के बॉडी डबल के साथ उनकी कुछ तसवीरें वायरल हो रहीं है। परवेज काज़ी(Parvez Kazi) बॉलीवुड के दबंग खान के न सिर्फ बॉडी डबल है बल्की वह सलमान के हमशक्ल दिखायी देते है। परवेज की फोटो देखकर आप भी धोका खा जाएंगे कि कहीं ये सलमान के वाकई में जुड़वा तो नहीं।


इन दिनों परवेज काजी की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फिल्म के सेट पर ली गई इन फोटोज में आप परवेज को सलमान खान के साथ खड़ा देख सकते हैं।


इसके अलावा परवेज की कुछ अकेले की फोटोज भी वायरल है जिनमें परवेज सलमान की ही तरह पोज दिये खड़े है। कुछ फोटोज में तो सलमान और परवेज में अंतर बता पाना भी मुश्किल है। देखिए परवेज के सोशल मीडिया अकाउंट से उनकी कुछ फोटोज।


परवेज ने बॉडी से लेकर चाल तक सब सलमान जैसी कर रखी हैं। परवेज ने सलमान खान की रेस 3, टाइगर जिंदा है, प्रेम रतन धन पायो, दबंग 3, भारत जैसी फिल्मों में उनके बॉडी डबल के तौर पर किया है।


उन्हें देख लोग एक बार को धोका खा सकते है कि कहीं यह सलमान ही तो नहीं।

सलमान खान ने अपने एक इंटरव्यू मे परवेज काजी की तारीफ करते हुए कहा था कि, 'यह सबसे सीधा व अच्छा लड़का है। जब आप देर रात तक शूटिंग कर रहे होते है तब वह वहां होता है, लंबे शॉट, परवेज मेरे लिए सबकुछ करता हैं।'

और पढ़ें
Next Story