Don 3: रणवीर सिंह ने छोड़ी फरहान अख्तर की 'डॉन 3'! 'धुरंधर' की जबरदस्त सक्सेस से पड़ा असर?

Ranveer Singh (Photo- Instagram)
Ranveer singh quits Don 3: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म 'धुरंधर' की जबरदस्त सफलता का जश्न मना रहे हैं। 5 दिसंबर को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने देश ही नहीं बल्कि विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 1000 करोड़ क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रही है। इसी बीच रणवीर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबरें हैं कि उन्होंने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'डॉन 3' से खुद को अलग कर लिया है।
‘डॉन 3’ से अलग हुए रणवीर?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर सिंह ने फरहान अख्तर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म डॉन 3 छोड़ दी है। बताया जा रहा है कि रणवीर अब लगातार गैंगस्टर या एक्शन आधारित भूमिकाओं में नजर नहीं आना चाहते। धुरंधर के बाद उनकी छवि इस स्पेस में काफी मजबूत हो चुकी है और वह अब कुछ नया और अलग करना चाहते हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, रणवीर संजय लीला भंसाली, एटली और लोकेश कनगराज जैसे निर्देशकों के साथ काम करने के इच्छुक हैं और इसी वजह से उन्होंने डॉन 3 को फिलहाल प्राथमिकता से बाहर कर दिया है। हालांकि, फिल्म के मेकर्स की ओर से अभी तक रणवीर के बाहर होने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
‘प्रलय’ पर रहेगा फोकस
इसी के साथ यह भी खबर है कि रणवीर ने निर्देशक जय मेहता से अपनी फिल्म प्रलय की शूटिंग पहले शुरू करने का अनुरोध किया है। यह फिल्म पहले 2026 के मिड में फ्लोर पर जाने वाली थी, लेकिन अब रणवीर इसे जल्दी शुरू करना चाहते हैं।
कहा जा रहा है कि डॉन 3 से दूरी बनाने के बाद रणवीर खुद प्रलय की डेट्स और शेड्यूल्स को लेकर सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं, ताकि प्रोजेक्ट बिना देरी के आगे बढ़ सके।
‘डॉन 3’ की मुश्किलें बढ़ीं
2023 में अनाउंस हुई डॉन 3 पहले ही कई बार टल चुकी है। पहले खबर थी कि कियारा आडवाणी फिल्म में फीमेल लीड होंगी, लेकिन बाद में उनके बाहर होने की चर्चाएं सामने आईं। अब कहा जा रहा है कि कृति सेनन फिल्म में उनकी जगह ले सकती हैं।
रणवीर सिंह के नाम की घोषणा के बाद डॉन 3 को लेकर सोशल मीडिया पर काफी विवाद भी हुआ था। कई फैंस ने उनकी तुलना अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान से की थी, जो पहले इस आइकॉनिक फ्रेंचाइज़ी का हिस्सा रह चुके हैं।
