The Raja saab release: प्रभास के लिए दीवानगी ऐसी... थिएटर में मगरमच्छ लेकर पहुंच गए फैंस; Video Viral

प्रभास के फैंस ने फिल्म 'द राजा साहब' के एक सीन की नकल करते हुए, स्क्रीनिंग में नकली मगरमच्छ लेकर फिल्म की रिलीज का जश्न मनाया।
The Raja saab release: तेलुगु सुपरस्टार प्रभास के फैंस अपने अनोखे और जुनूनी अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं, और एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा कर दिखाया, जिसकी सोशल मीडिया पर चर्चा बन गई। प्रभास की नई फिल्म ‘द राजा साब’ 9 जनवरी को रिलीज हुई, और इस दौरान कुछ फैंस थिएटर के अंदर हाथों में ‘मगरमच्छ’ लेकर पहुंच गए। इसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जानिए क्या है पूरा मामला।
थिएटर में मगरमच्छ देख हैरान रह गए लोग
वायरल क्लिप्स में देखा जा सकता है कि प्रभास के फैंस अपने सिर के ऊपर मगरमच्छ उठाए थिएटर हॉल के अंदर दौड़ते हुए आते हैं और ‘रेबल स्टार प्रभास’ के नारे लगाते हैं। इस नज़ारे को देखकर वहां मौजूद कुछ दर्शक हैरान रह गए और कुछ पल के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
हालांकि बाद में पता चला कि ये असली मगरमच्छ नहीं, बल्कि डमी (खिलौने) थे। दरअसल, यह स्टंट फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए एक सीन से प्रेरित था, जिसमें प्रभास का किरदार एक फाइट सीक्वेंस के दौरान मगरमच्छ को उछालते हुए नजर आता है।
बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत
बॉक्स ऑफिस की बात करें तो इंडस्ट्री ट्रैकर सैक्निल्क के मुताबिक, ‘द राजा साब’ पहले दिन सभी भाषाओं को मिलाकर भारत में करीब 4.52 करोड़ रुपये नेट कलेक्शन कर सकती है। शुरुआती रुझानों को देखते हुए फिल्म की ओपनिंग ठीक-ठाक मानी जा रही है।
दमदार स्टारकास्ट
फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त, बोमन ईरानी, निधि अग्रवाल, मलविका मोहनन, रिद्धि कुमार और ज़रीना वहाब अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। ‘द राजा साब’ को तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज़ किया गया है।
