नूपुर सैनन ने कर ली सगाई!: स्टेबिन बेन के ड्रीमी प्रपोजल की तस्वीरें आई सामने; बहन कृति सैनन हुईं इमोशनल

नुपुर सैनन और स्टेबिन बेन ने सगाई की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं।
X

नुपुर सैनन और स्टेबिन बेन ने सगाई की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। (Photo- Instagram)

कृति सैनन की बहन नूपुर सैनन ने अपने लंबे समय से बॉयफ्रेंड और सिंगर स्टेबिन बेन से सगाई कर ली है। ड्रीमी प्रपोजल की तस्वीरें शेयर करते हुए नूपुर ने इस खास पल की झलक दी।

Nupur Sanon-Stebin Ben Engaged: अभिनेत्री कृति सैनन की बहन नूपुर सैनन की ज़िंदगी में खुशियों ने दस्तक दे दी है। नूपुर ने अपने लंबे समय से बॉयफ्रेंड और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन से सगाई कर ली है। सगाई की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की झड़ी लग गई। नूपुर ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर अपने ड्रीमी प्रपोजल की तस्वीरें शेयर कर इस खास पल को फैंस के साथ साझा किया।

स्टेबिन बेन ने घुटनों पर बैठकर किया प्रपोज

शेयर की गई तस्वीरों में स्टेबिन बेन घुटनों पर बैठकर नूपुर को प्रपोज करते नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड में कार्निवल डांसर्स ‘Will you marry me?’ लिखे प्लेकार्ड पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, जो इस पल को और भी खास बना रहा है। दूसरी तस्वीर में नूपुर अपनी खूबसूरत डायमंड रिंग फ्लॉन्ट करती दिखती हैं, वहीं कृति सैनन भावुक होकर नई-नवेली सगाईशुदा जोड़ी को गले लगाती नजर आती हैं।

इन तस्वीरों के साथ नूपुर ने लिखा, “कई सवालों से भरी इस दुनिया में मुझे अपनी ज़िंदगी का सबसे आसान ‘हां’ मिला।”

लुक ने भी खींचा ध्यान

सगाई के मौके पर नूपुर सैनन फ्लोरल ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जबकि स्टेबिन बेन ने व्हाइट शर्ट, ब्लू ब्लेज़र और मैचिंग पैंट्स पहन रखे थे। दोनों की केमिस्ट्री और खुशी तस्वीरों में साफ झलक रही थी।

नूपुर की पोस्ट के बाद सेलेब्स ने भी कमेंट सेक्शन में प्यार लुटाया। ज़हीर इक़बाल, सिंगर सचेत टंडन, करण टैकर और स्टाइलिस्ट सुकृति ग्रोवर ने हार्ट इमोजी के जरिए शुभकामनाएं दीं। वहीं विक्की जैन ने ‘बधाई हो’ लिखा और प्रियंका चाहर चौधरी ने भी कपल को बधाई दी।

उदयपुर में होगी शादी?

हालांकि नूपुर और स्टेबिन ने अभी शादी की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी शादी जनवरी में उदयपुर में होने वाली है। कहा जा रहा है कि शादी की रस्में 9, 10 और 11 जनवरी को होंगी, जबकि मुख्य समारोह 11 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story