कट आउट गाउन में निया का लुक देख ट्रोल्स ने बताया उर्फी की बहन, कहा- 'सस्ती मलाइका बन गयी है ये भूतनी...'
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस निया शर्मा सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिविटी को लेकर लगातार चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती रहती हैं। अपने एक हालिया लुक की वजह से निया एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं। इस लुक में एक्ट्रेस ब्लैक ब्यूटी नजर आ रही हैं।

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस निया शर्मा सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिविटी को लेकर लगातार चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती रहती हैं। अपने एक हालिया लुक की वजह से निया एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं। इस लुक में एक्ट्रेस ब्लैक ब्यूटी नजर आ रही हैं। इन फोटोज में निया काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। लेकिन ट्रोल्स को एक मौक़ा चाहिए होता है। निया शर्मा अपने फैशन सेंस और डांस के लिए भी मशहूर हैं। निया को न सिर्फ टीवी बल्कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का भी सबसे फैशनेबल चेहरा माना जाता है।
ब्लैक गाउन में कमाल लग रही हैं निया
निया एक इवेंट में ऑफ शोल्डर साइड कट आउट गाउन में नजर आई। एक्ट्रेस का लुक काफी ग्लैमरस था और वह हॉट लग रही थी। उन्होंने ब्लैक ग्लव्ज, डार्क ब्लैक विंग्ड आईलाइनर, काजल, रेड बोल्ड लिपस्टिक और बोल्ड मेकअप से अपने लुक को कम्पलीट किया। एक्ट्रेस ने मिडिल पार्टेड कर अपने बालों को ओपन रखा। एक्ट्रेस काफी बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं। लेकिन ट्रोल्स को उनका हैवी मेकअप पसंद नहीं आया और वह उन्हें ट्रोल करने लगे।
मेकअप को देख भड़के फैंस
डार्क कॉम्पलेक्शन की वजह से एक्ट्रेस को हमेशा ट्रोल किया जाता है लेकिन इस बार फोटोज में वह नजर आ रही हैं और उनका मेकअप बोल्ड है। एक्ट्रेस के लुक को देख एक यूजर ने कहा, "मेकअप की दुकान।" एक और यूजर ने लिखा, "यह इतनी गोरी कैसे हो गई।" एक और यूजर ने लिखा, "सस्ती मलाइका।" वहीं यूजर ने निया के लुक को देख कहा कि ये भी उर्फी से फैशन क्लास ले रही है। वही एक यूजर निया को नई उर्फी बता रहे हैं तो कोई उनकी बहन बता रहे हैं तो कोई भूतनी।
लगातार इंडस्ट्री में हैं एक्टिव
निया शर्मा को अक्सर अपने वीडियो और तस्वीरों के लिए ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। हालांकि वह इससे घबराती नहीं हैं और इसका जमकर जवाब देती हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब देने के लिए एक बोल्ड वीडियो शेयर किया था। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि जो लोग उनके कपड़ों को लेकर ट्रोल करते हैं, ये उनके लिए है। इस वीडियो में उन्होंने बेहद हॉट ड्रेस पहनी है। एक तरह से उन्होंने ट्रोलर्स को चिढ़ाया कि उन्हें उनके कमेंट्स की परवाह नहीं है। निया उन टीवी स्टार्स में से एक हैं जिनकी सोशल मीडिया पर फॉलोइंग कमाल की है। इंस्टा पर उनके करीब 7.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। निया ने अपने अभिनय की शुरुआत टीवी सीरियल काली से की थी। इसके बाद वह सीरियल 'एक हजारों में मेरी बहना है' से खूब पॉपुलैरिटी हासिल की। निया आखिरी बार नागिन 4 में जैस्मीन भसीन, रश्मि देसाई के साथ नजर आई थीं। निया ने शो में इच्छाधारी नागिन का किरदार निभाया था।