Net Worth: अमिताभ और जया बच्चन में से सबसे ज्यादा दौलत किसके पास? इलेक्शन एफिडेविट से हुआ खुलासा

Amitabh -Jaya Bachchan Net worth
X
हाल ही में अमिताभ और जया बच्चन की कुल संपत्ति के आंकड़े सामने आए हैं।
बॉलीवुड अभिनेत्री व महिला राजनेता जया बच्चन एक बार फिर समाजवादी पार्टी से राज्यसभा की उम्मीदवार बनकर सामने आई हैं। इसी के साथ 13 फरवरी को जया बच्चन ने चुनावी हलफनामा जमा किए हैं जिसमें उनके और अमिताभ बच्चन की कुल कमाई के आंकड़े दर्ज हैं।

Amitabh-Jaya Bachchan Net worth: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी व अभिनेत्री जया बच्चन इंडस्ट्री में पावर कपल को रूप में जाने जाते हैं। इस कपल की कमाई हर साल बढ़ती रहती है। इसके अलावा वेटेरन एक्ट्रेस जया बच्चन राजनीति से भी ताल्लुक रखती हैं। हाल ही में समाजवादी पार्टी ने जया बच्‍चन को एक बार फिर राज्‍यसभा के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है।

Jaya Bachchan Samajwadi Party

वहीं राज्यसभा चुनाव में नामंकन के लिए जया बच्‍चन ने एफिडेविट दाखिल किए हैं जिसमें अभिनेत्री के साथ-साथ उनके पति अमिताभ बच्चन की कुल कमाई का आंकड़ा भी सामने आया है। 13 फरवरी 2024 को सपा पार्टी से जया बच्चन ने पांचवीं बार अपना नामंकन दाखिल किया है।

Jaya Bachchan

चुनावी हलफनामे में 2022-23 में जया बच्चन की कुल संपत्ति 1.63 करोड़ रुपए दर्ज की गई है। तो वहीं अमिताभ बच्चन के पास कुल 273.7 करोड़ रुपए की संपत्ति है। यानि कुल मिलाकर बच्चन दंपति के पास 1,578 करोड़ रुपये की संपत्ति है।

Jaya-Amitabh Bachchan

चुनावी हलफनामे की रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन के पास कुल 12.75 लाख रुपए नगद हैं। अभिनेता के नाम पर 17.66 करोड़ रुपए से ज्यादा की लग्जरी कारें हैं, साथ ही 54.77 करोड़ की ज्वेलेरी है। उनके बैंक अकाउंट में कुल 120,45,62,083 रुपए जमा हैं। उनके पास 180 करोड़ रुपए से अधिक के बैंक बॉन्ड हैं, और 359 करोड़ रुपये का कर्ज दे रखा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अमिताभ के पास प्रतीक्षा और जलसा को मिलाकर 4 बंगले हैं।

Jaya Bachchan net worth

वहीं जया बच्चन की बात करें तो उनके पास कुल 1.63 करोड़ की संपत्ति है। उनके पास 10.11 करोड़ रुपए की एफडी है। उनके पास 57 हजार रुपए नगद हैं। जया बच्‍चन के पास करीब 40 करोड़ रुपये के गहने हैं औैर 3.4 करोड़ रुपये की घड़ियां हैं, साथ ही 9 लाख रुपए का पेन भी है।

Jaya Bachchan-Amitabh Bachchan

कुल मिलाकर जया और अमिताभ बच्चन के पास 849.11 करोड़ रुपए चल और 729.77 करोड़ रुपए अचल संपत्ति है। बच्चन दंपति करोड़ों रुपयों के मालिक हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story