भाजपा नेता और एक्ट्रेस रिमी सेन का MeToo को लेकर आया दोगला बयान, कहा- देर आए दुरुस्त आए
बॉलीवुड में चल रहे MeToo को लेकर अभिनेत्री रिमी सेन ने एक बड़ा बयान दिया है। रिमी ने कहा कि MeToo अब बॉलीवुड में भी शुरु हो गया है।

बॉलीवुड में चल रहे MeToo को लेकर अभिनेत्री रिमी सेन ने एक बड़ा बयान दिया है। रिमी ने कहा कि MeToo अब बॉलीवुड में भी शुरु हो गया है। लेकिन मेरा मानना है कि यह लेट है लेकिन शुरुआत तो हुई।
#MeToo has started in Bollywood too. It's late but at least it started. The secrets behind closed doors is spilling out. Women are brave today. In industry, if fear is instilled in the minds of people who take advantage of others, they will take a step back: Actor Rimi Sen(24.10) pic.twitter.com/AgS5I1wgSl
— ANI (@ANI) October 24, 2018
रिमी आगे लिखती हैं कि पर्दे के पीछे छिपे गहरे राज अब लोगों के सामने आएंगे। आज महिलाएं बहुत ही बहादुर हो गईं हैं। जो भी लोग दूसरों के साथ ऐसा काम करते हैं तो उनके दिमाग में डर बैठ जाना चाहिए।
इससे पहले रिमी सेन ने कहा था कि नाना पाटेकर जिंदगी में थोड़े अकेले हैं। इसलिए वह काफी निराश रहते हैं। वह यौन शोषण के अपराधी नहीं हो सकते है। रिमी हाल ही में भाजपा में शामिल हुईं हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App