Bigg Boss 10: मनवीर ने जीता फिनाले, देखिए कैसे तय किया यहां तक का सफर
मनवीर नोएडा के एक छोटे से गांव अगाहपुर के रहने वाले हैं।
X
haribhoomi.comCreated On: 29 Jan 2017 12:00 AM GMT
मुंबई. बिग बॉस सीजन 10 शुरुआत से ही काफी मजेदार रहा। इस शो के सभी कंटेस्टेंट्स एक से बढ़कर एक रहे। इसके खास और मजेदार होने की एक और वजह ये रही कि इस बार के शो में सेलेब्स के साथ इंडिया वालों को एक मजेदार कॉम्बो था जो शुरुआत से से सेलेब्स के साथ कड़ी टक्कर लेता रहा। लेकिन मनवीर गुर्जर ने सबको पीछे छोड़ते हुए बिग बॉस 10 का ख़िताब अपने नाम कर लिया है और इसके साथ ही मनवीर को 40 लाख रुपए भी मिले हैं। फिनाले में मनवीर, लोप मुद्रा और बानी के बीच हुआ था। मनु पंजाबी ने 10 लाख रुपये लेकर बिग बॉस का घर छोड़ दिया था। हरिभूमि आपको बता रहा है मनवीर ने कैसे तय किया यहां तक का सफर....
देसी छोरा बन चुका है बिग बॉस फेम
सबसे पहले अगर हम मनवीर गुर्जर की बात करें तो शहर की मिट्टी में पलकर बड़ा हुआ देसी छोरा मनवीर गुर्जर अब बिग बॉस फेम बन चुका है। देखते ही देखते मनवीर देश की जनता को खूब भा रहा है। हरियाणा में भी गुर्जर कम्यूनिटी के लोग उनके लिए वोट मांगने की अपील करते दिखाई दे रहे हैं। नोएडा जैसे हार्इटेक सिटी के तकरीबन सभी सेक्टर्स में उनके नाम के होर्डिंग लगे हुए हैं। लोग दूर-दूर से उनके घर मिलने आ रहे हैं। सभी मनवीर की स्टाइल से लेकर उनके घर- परिवार के बारे में जानना चाहते हैं।
मनवीर के गांव को अब उनके नाम से जाना जाता है
- मनवीर नोएडा के एक छोटे से गांव अगाहपुर के रहने वाले हैं। उनका यह गांव सेक्टर-41 के पास में है।
- बिग बॉस फेम बन चुके मनवीर के गांव को अब उनके नाम से जाना जाता है।
- गांव के गेट से लेकर घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों पर मनवीर के फोटो और बड़े होर्डिंग लगे हुए हैं।
- इन पोस्टर्स में मनवीर के लिए गांव वाले वोट मांगने की अपील करते दिखाई दे रहे है।
- मनवीर के इस पोस्टर में देशवासियों की शान देशी नौजवान और सपोर्ट टू देशी इंडियन जैसे स्लोगन के जरिए लोग उनके लिए वोट मांग रहे है।
- एक इंटरव्यू में उनकी मां ने बताया कि जब से मनवीर बिगबॉस में गया है, तभी से लोग उनसे मिलने आ रहे हैं।
- फैमिली वालों से मनवीर की कामयाबी के बारे में काफी सवाल पूछ रहे हैं।
- उन्होंने बताया कि लोग दिल्ली, फरीदाबाद, हापुड़ और ग्रेटर नोएडा समेत अन्य दूरदराज के जिलों से भी आ रहे हैं।
ऐसे पहुंचे बिग बॉस में
-मनवीर के दोस्त सचिन ने बताया कि बिगबॉस में ऑडिशन के लिए वीडियो बनाना था।
-दोस्तों के कहने पर 15 मिनट का वीडियो बनाया गया।
-सचिन ने ही वीडियो को खुद एडिट कर उसे तीन मिनट का बनाया। जिसे मनवीर के भतीजे ने अपनी मेल आईडी से सेंड कर दिया।
-जून में दूसरे आडिशन के लिए मनवीर के पास फोन आ गया।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story