Video: इनाया की बर्थडे पार्टी में शामिल हुईं इब्राहिम, तैमूर और जेह के साथ करीना कपूर खान
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और उनके बेटे तैमूर और जहांगीर को बुधवार शाम को अपनी कजिन इनाया नौमी खेमू के जन्मदिन की पार्टी में जाते हुए देखा गया। उनके साथ सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम भी शामिल हुए थे। सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया बुधवार को चार साल की हो गईं

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर (Kareena Kapoor) और उनके बेटे तैमूर (Taimur) और जहांगीर (Jehanigir) को बुधवार शाम को अपनी कजिन इनाया नौमी खेमू के जन्मदिन की पार्टी में जाते हुए देखा गया। उनके साथ सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बड़े बेटे इब्राहिम (Ibrahim Ali Khan) भी शामिल हुए थे। सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया बुधवार को चार साल की हो गईं। करीना को अपने बांद्रा घर से और सोहा के खार आवास के नीचे जेह को गोद में लिए फोटो क्लिक करवाते देखा गया। उन्होंने पार्टी के लिए फ्लोरल कुर्ता पायजामा पहना हुआ था। यहां देखिए करीना की वीडियो....
फोटो जर्नलिस्ट ने तैमूर को लॉलीपॉप खाते हुए वैन्यू पर जाते हुए स्पॉट किया। तैमूर ने इनाया की बर्थडे पार्टी के लिए डेनिम शर्ट और पैंट पहन रखी थी। वह अपनी नैनी का हाथ पकड़कर घर में एंटर कर गए। इसके अलावा कैमरामैन ने इब्राहिम अली खान को भी बर्थडे वेन्यू पर देखा। इब्राहिम ने इस दौरान डेनिम जींस और चेक शर्ट पहनी हुई थी, बिल्डिंग में एंट्री करने से पहले कैमरों के लिए पोज़ भी किया। यहां देखिए तैमूर की वीडियो...
इसके अलावा पार्टी में सोहा की क्लोज फ्रेंड नेहा धूपिया भी अपनी बेटी के साथ इनाया की बर्थडे पार्टी में शामिल होनें पहुंची हैं। नेहा दूसरी बार प्रेग्नेंट है और उन्होंने भी रिपोर्टर्स के लिए पोज किया। इसके साथ ही इनाया के बर्थडे पर मामी करीना ने उनके लिए एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में करीना ने इनाया की एक ब्लैक एंड वाइट फोटो शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया था। कजिन सारा अली खान ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कजिन इनाया को बर्थडे विश किया है।