Kapil Back: ''फिरंगी'' का टीजर पोस्टर रिलीज
टीवी से कुछ दिन का ब्रेक लेने के बाद कपिल शर्मा की धमाकेदार वापसी हो रही है।

कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा की दूसरी फिल्म 'फिरंगी' का हाल ही में टीजर पोस्टर रिलीज हुआ है। फिल्म के ऑफिशियल अकाउंट से सोशल मीडिया पर यह पोस्टर शेयर किया गया है
टीवी से कुछ दिन का ब्रेक लेने के बाद कपिल शर्मा की धमाकेदार वापसी हो रही है। इस फिल्म से कपिल दर्शकों का अब बड़े पर्दे पर एक बार मनोरंजन करेंगे।
फिरंगी के अॉफिसियल अकाउंट से पोस्टर रिलीज किया गया है। पोस्टर को कैप्शन दिया है, “10 नवंबर को #फिरंगी !! @Monica_Gill1 @ishidutta @KapilSharmaK9 @dhingra_rajiv #FirangiOnNov10 #firangi”
10 नवंबर को #फिरंगी !! @Monica_Gill1 @ishidutta @KapilSharmaK9 @dhingra_rajiv #FirangiOnNov10 #firangi pic.twitter.com/mT6hyu8pzn
— FIRANGI 🇬🇧 (@FIRANGIFILM) September 27, 2017
बता दें कि राजीव ढींगरा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में कपिल के अलावा मोनिका गिल और इशिता दत्ता भी अहम रोल में हैं। इशिता ने भी ये पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया है।
'फिरंगी' से पहले भी कपिल की एक फिल्म 'किस किस को प्यार करूं ' आ चुकी है जो उनकी डेब्यू फिल्म थी। गौरतलब है कि कपिल पिछले कुछ समय से बैंगलुरु में अपना इलाज करवा रहे थे।
हालांकि, अब ये वापस लौट आए हैं। इनके ट्रीटमेंट के ही चलते इनका कॉमेड शो 'द कपिल शर्मा शो' कुछ समय के लिए ऑफएयर किया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App