Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Kangana Ranaut: कंगना ने आमिर खान को बताया बेचारा, कहा- मेरे आगे नहीं टिक सकता कोई

कंगना रनौत ने बॉलीवुड एक्टर आमिर खान को निशाने पर ले लिया है। पंगा गर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस ने आमिर को उनके एक बयान की वजह से निशाना बनाया है।

Kangana Ranaut: कंगना ने आमिर खान को बताया बेचारा, कहा- मेरे आगे नहीं टिक सकता कोई
X

कंगना रनौत और आमिर खान

Kangana Ranaut on Aamir Khan: बॉलीवुड की पंगा गर्ल कंगना रनौत ट्विटर पर वापसी करने के बाद से फिर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस किसी भी विषय पर अपनी बेबाक राय रखने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। इस बार अभिनेत्री के निशाने पर फिल्म इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आ गए हैं। कंगना ने अपने ट्वीट में आमिर खान को अब बेचारा तक कह डाला है। फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर किस वजह से kangana ने aamir को बेचारा कह दिया है। बताते चलें कि एक्ट्रेस का तंज आमिर तक भी नहीं रूक सका। उन्होंने दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा पर भी हमला बोला है।

आमिर खान ने हाल ही में 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद फिल्मों से ब्रेक लेने की घोषणा की थी। हालांकि, एक्टर इन दिनों कई तरह के कार्यक्रमों का हिस्सा बन रहे हैं। इस बार उन्हें उपन्यासकार और स्तंभकार शोभा डे की नई किताब 'इनसेटिएबल- माई हंगर फॉर लाइफ' के प्रमोशन इवेंट में देखा गया। मीडिया ने इस इवेंट के दौरान आमिर से पूछा कि शोभा डे पर यदि कोई बॉयोपिक बनती है, तो कौन सी एक्ट्रेस उनके रोल के लिए ठीक रहेंगी। इसके जवाब में आमिर ने priyanka chopra, alia bhatt और deepika padukone का नाम लिया। इसके बाद डे ने उन्हें याद दिलाया कि वो kangana ranaut का नाम भूल चुके हैं। बाद में, आमिर ने भी पंगा गर्ल की तारीफ करते हुए उनकी एक्टिंग को बेस्ट बताया। अब कंगना ने अपना रिएक्शन आमिर खान की वीडियो पर दिया है।

कंगना के निशाने पर आए आमिर खान

कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'बेचारा आमिर खान, हा हा उन्होंने नाटक करने की पूरी कोशिश की जैसे वो जानते ही नहीं कि मैं तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्ट्रेस रही हूं, जिनका नाम आमिर ने लिया उनमें से किसी को भी यह अवॉर्ड नहीं मिला है। धन्यवाद शोभा जी मुझे आपकी भूमिका निभाना काफी अच्छा लगेगा।

शोभा डे की कंगना ने की तारीफ

कंगना ने shobhaa de की तारीफ करते हुए एक अन्य ट्वीट में लिखा- 'मेरे और शोभा के बीच राजनीतिक विचारों का विरोध है, लेकिन उन्हें मेरी कला, कड़ी मेहनत और काम के प्रति डेडिकेशन को स्वीकार करने में बिल्कुल भी नहीं रोकता है, जो किसी की अखंडता का प्रतिबिंब है और वैल्यू सिस्टम भी है। आपकी नई किताब के लिए आपको शुभकामनाएं मैम।' सोशल मीडिया पर कंगना का यह ट्वीट सुर्खियों का हिस्सा बन चुका है।

और पढ़ें
Next Story