''पंगा'' करने के लिए इतनी भारी कीमत चुका रहीं कंगना
कंगना रनोट ने अपनी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के लिए बहुत मेहनत की है, घुड़सवारी सीखी, तलवारबाजी सीखी। फिल्म के टीजर, ट्रेलर में रानी लक्ष्मीबाई के रूप में उनकी युद्धकला देखकर दर्शक खुश भी हुए।

कंगना रनोट ने अपनी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के लिए बहुत मेहनत की है, घुड़सवारी सीखी, तलवारबाजी सीखी। फिल्म के टीजर, ट्रेलर में रानी लक्ष्मीबाई के रूप में उनकी युद्धकला देखकर दर्शक खुश भी हुए। लेकिन अब कंगना का परफेक्शन ही उनकी परेशानी बन गया है।
दरअसल, फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के लिए घटाया गया अपना वजन वह बढ़ा नहीं पा रही हैं। उनका वजन बढ़ना जरूरी है, क्योंकि फिल्म ‘पंगा’ की शूटिंग कंगना को जल्द शुरू करनी है। इस फिल्म में उन्हें कबड्डी प्लेयर का रोल करना है।
फिल्म के डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी ने उन्हें कम से कम 10 दस किलो वजन बढ़ाने के लिए कहा है। कंगना ने अश्विनी से कुछ दिन का समय मांगा है। अरे कंगना! आपका परफेक्शन तो आप पर ही भारी पड़ गया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Kangana Ranaut Bollywood News Panga Film Panga Kangana Ha sto gain weight panga कंगना रनौत पिल्म पंगा बॉलीवुड न्यूज Ashwini Iyer Tiwari अश्निवी अय्यर तिवारी Film Manikarnika Film on Rani Laxmibai Kangana Ranaut Controversy Kangana Ranaut News Kangana Ranaut Movies Kangana Ranaut Hrithik Roshan Hrithik Roshan रितिक रोशन