अर्नब के सामने खुलकर बोले ऋतिक- रात को कमरे में आई कंगना और रंगोली
रिपब्लिक चैनल के पर अर्नब गोस्वामी के शो में ऋतिक ने कंगना पर खुलकर बात की है।

ऋतिक रोशन ने न्यूज चैनल 'रिपब्लिक' पर आकर बवाल फिर से भड़का दिया है। ऋतिक और कंगना के आरोप बढ़ते ही जा रहे हैं। एक और कंगना कुछ और कह रही थी अब ऋतिक कुछ और ही कहानी सुना रहे हैं।
रिपब्लिक चैनल के पर अर्नब गोस्वामी के शो में ऋतिक ने कंगना पर खुलकर बात की है। ऋतिक ने साफ कहा कि उनका कंगना से किसी भी तरह का कोई रिश्ता नहीं रहा है।
अर्नब ने ऋतिक पर पहला सवाल दागते हुए पूछा कि कंगना ने आरोप लगाया है कि 'आपने उन्हें पेरिस में प्रपोज किया और कुछ प्राइवेट फोटो भी लीक किए।' इस पर ऋतिक ने इस सवाल का बहुत धैर्य से जवाब दिया कि 'अब बस बहुत हो गया और मुझे इस पर ना बोलने की सलाह दी गई है, मैं इस पर बात करने के लिए सहज नहीं हूं, मैं बस अब करुंगा ना कि कहूंगा।'
ऋतिक ने बताया कि 'वे कंगना से पहली बार फिल्म 'काइट्स' की शूटिंग के दौरान 2008 और 2009 में मिले थे और उस वक्त हम एक दोस्त की तरह थे।' कंगना ने कहा कि वे मुझसे प्रेरित हैं।'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App