Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Exclusive Interview: 11 साल की उम्र में हुआ था रानी मुखर्जी को पहला प्यार

आज रानी मुखर्जी के पति आदित्य चोपड़ा का 47 वां जन्मदिन है। आदित्य चोपड़ ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉलीवुड को दी थी। वहीं रानी मुखर्जी ने भी ‘ब्लैक’, ‘नो वन किल्ड जेसिका’ और ‘मर्दानी’ जैसी सुपरहिट फिल्में हिंदी सिनेमा को दी हैं।

Exclusive Interview: 11 साल की उम्र में हुआ था रानी मुखर्जी को पहला प्यार
X

वक्त के साथ-साथ इंडस्ट्री में एक्टर्स का एटीट्यूट बदल जाता है, लेकिन रानी मुखर्जी ने कभी नहीं बदला। उन्होंने हमेशा सिंपल लाइफ पसंद की। आज उनके पति आदित्य चोपड़ा का 47 वां जन्मदिन है। रानी मुखर्जी ने एक से एक बेहतरीन फिल्में की हैं, जैसे ‘ब्लैक’, ‘नो वन किल्ड जेसिका’ और ‘मर्दानी’। अब रानी फिल्मों में कम नजर आती हैं, क्योंकि अपनी पर्सनल लाइफ को ज्यादा समय दे रही हैं। वह बेटी की परवरिश पर पूरा ध्यान देना चाहती हैं। जो फिल्में वह कर भी रही हैं, अलग तरह की फिल्में ही कर रही हैं। वैसे खुद में रानी को सबसे अच्छी बात क्या लगती है? अपनी मैरिड लाइफ से वह कितनी खुश हैं? अब वह जिस तरह की फिल्में कर रही हैं, क्या किसी खास वजह से कर रही हैं? खुली-खुली बातें रानी मुखर्जी से...

कहा जाता है, जो भी फिल्म इंडस्ट्री में आता है, वह स्टार बनते ही बदल जाता है? क्या आपके साथ भी ऐसा हुआ?

मैं शुरू से ही एक सिंपल लड़की हूं। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ने के बाद भी मैंने सिंपल लाइफ जीने में यकीन किया। ऐसे में मैं क्या बदलती।

शादी के बाद आप अपने आपको कितना खुश मानती हैं?

मैं तो अपनी शादीशुदा जिंदगी में बहुत खुश हूं। इससे भी ज्यादा एक बेटी की मां बनकर बहुत खुश हूं। आदित्य चोपड़ा बहुत अच्छे इंसान हैं।

आपने कभी नंबर वन हीरोइन बनने की ख्वाहिश नहीं रखी?

कभी नहीं। मैं बहुत बड़ी कामयाबी के लिए परेशान होने के बजाय छोटी-छोटी कामयाबियों पर खुश रहने वाली इंसान हूं।

आपको खुद में सबसे अच्छी बात क्या लगती है?

मेरा दिल। मेरे करीबी दोस्त भी कहते हैं कि मेरा दिल सोने का है। मैं कभी किसी को दुख पहुंचाने की सोच भी नहीं सकती। हमेशा अपने आसपास प्यार बांटते रहना चाहती हूं। कभी किसी से कोई वादा करती हूं तो उसे जरूर पूरा करती हूं।

क्या आप खुद में कुछ बदलना चाहेंगी?

मैं अपनी हाइट बढ़ने की ख्वाहिश रखती हूं, जो नामुमकिन है।

आपके बारे में कौन सी ऐसी बातें हैं, जिससे फैंस अनजान हैं?

मैं केक बहुत अच्छा बनाती हूं। मुझे गुस्सा बहुत जल्दी आता है। मैं थोड़ी आलसी भी हूं।

आपको पहली बार प्यार का अहसास कब हुआ?

ग्यारह-बारह साल की उम्र में पहली बार प्यार का अहसास हुआ था। अब आप मत पूछिएगा कि वह शख्स कौन था?

पैसा आपके लिए कितना जरूरी है?

मेरा मानना है, पैसा बहुत ज्यादा जरूरी है लेकिन पैसा ही सब कुछ नहीं है। पैसे से नींद, अच्छा स्वास्थ्य और सच्चा प्यार नहीं खरीदा जा सकता।

आप इन दिनों अलग तरह की फिल्में कर रही हैं? इसकी कोई खास वजह?

हां, मैं चाहती हूं कि अपने जरिए जितना हो सके लोगों को सही रास्ता दिखा सकूं। फिल्म ‘हिचकी’ भी यही सोचकर की थी। इसे दर्शकों ने पसंद किया तो बहुत अच्छा लगा।

फेवरेट सॉन्ग - ‘तुम पास आए यूं मुस्कुराए तुम ने ना जाए क्या-क्या सपने दिखाए...’

पसंदीदा खाना - घर का बना दाल-चावल। इसे खाकर तृप्त हो जाती हूं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story