Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

जानिए किसके बच्चे की मां बनी गुल पनाग, 6 महीने बाद खुला बड़ा राज

अपनी खूबसरती को लेकर हमेशा सुर्खियों का केंद्र बनी रहने वाली अभिनेत्री गुल पनाग को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। गुल पनाग ने अपनी पर्सनल लाइफ को शेयर करते हुए बताया कि वह 6 महीने पहले ही मां बन चुकी हैं।

जानिए किसके बच्चे की मां बनी गुल पनाग, 6 महीने बाद खुला बड़ा राज
X

अपनी खूबसरती को लेकर हमेशा सुर्खियों का केंद्र बनी रहने वाली अभिनेत्री गुल पनाग को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। गुल पनाग ने अपनी पर्सनल लाइफ को शेयर करते हुए बताया कि वह 6 महीने पहले ही मां बन चुकी हैं।

गुल पनाग ने इतना बड़ा राज 6 महीने तक लोगों से छिपाकर रखा। गुल 39 की उम्र में मां बनी हैं। बता दें कि गुल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं लेकिन उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी का किसी को भी पता नहीं चलने दिया।

Happy #nationallipstickday !

A post shared by Gul Panag (@gulpanag) on

गुल ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में बताया कि मैने और ऋषि ने हमेशा से ही अपनी प्राइवेसी का ख्याल रखा है। माता-पिता बनना बेहद ही अलग अनुभव होता है। इसी कारण हम इसे पब्लिक नहीं करना चाहते थे। हमनें अपने बेटे निहाल को मीडिया से दूर रखा।

गुल पनाग 1999 की मिस इंडिया रह चुकी हैं। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में कदम रखा। गुल पनाग ने फिल्म 'धूप', 'डोर', 'रण' और 'अब तक छप्पन' में काम किया है। लेकिन उन्हें फिल्म 'डोर' से ही पहचान मिली।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story