Exclusive Interview : अक्षय खन्ना ने The Accidental Prime Minister के खोले कई राज
अक्षय खन्ना के एक्टिंग करियर को बीस साल पूरे हो चुके हैं। लेकिन जिस गति से उनका करियर आगे बढ़ना चाहिए, वैसे बढ़ा नहीं। अब वह फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर से वापसी कर रहे हैं। इसमें वह संजय बारू का किरदार निभा रहे हैं।

अक्षय खन्ना (Akshay Khanna) के एक्टिंग करियर को बीस साल पूरे हो चुके हैं। लेकिन जिस गति से उनका करियर आगे बढ़ना चाहिए, वैसे बढ़ा नहीं। जबकि अक्षय में एक्टिंग टैलेंट बहुत है, जिसे वह दर्शकों के सामने पूरी तरह पेश नहीं कर पाए। लेकिन पिछले कुछ समय से वह ऐसी फिल्में कर रहे हैं, जिनमें उनके किरदार बहुत दमदार और हटकर होते हैं। कई बार तो वह लीड कैरेक्टर पर भी हावी हो जाते हैं। इन दिनों अक्षय खन्ना नए निर्देशक विजय गुट्टे की फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ (The Accidental Prime Minister) को लेकर चर्चा में हैं। इसमें वह जर्नलिस्ट संजय बारु (Sanjay Baru) के किरदार में हैं। फिल्म की कहानी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह Former (Prime Minister ManMohan Singh) और उनके कार्यकाल के इर्द-गिर्द बुनी है। फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ और करियर से जुड़ी बातचीत हाल ही में अक्षय खन्ना से हुई। पेश है बातचीत के चुनिंदा अंश-
आपने फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ में पत्रकार संजय बारु का किरदार निभाया है। इस फिल्म को करने की सबसे बड़ी वजह क्या रही?
दो साल पहले निर्देशक विजय गुट्टे मेरे पास इस फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर आए थे। मुझे कहानी अच्छी लगी। यह फिल्म संजय बारु की लिखी किताब पर बेस्ड है। फिल्म में लीड रोल में अनुपम खेर हैं, जो डॉक्टर मनमोहन सिंह का रोल कर रहे हैं। असल में मनमोहन जी और संजय बारु के बीच अच्छे रिश्ते थे। वह संजय से काफी बातें शेयर करते थे। ऐसे में यह किरदार बहुत अहम था। लेकिन कहानी पढ़कर शुरुआत में मुझे लगा कि संजय बारु के किरदार को और स्ट्रॉन्ग होना चाहिए। मैंने डायरेक्टर से किरदार को और स्ट्रॉन्ग बनाने को कहा। उन्होंने ऐसा ही किया और मैंने फिल्म साइन कर ली।
इन दिनों इस फिल्म को लेकर हंगामा मचा हुआ है, इसको लेकर क्या कहेंगे?
देखिए, संजय बारु ने ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ नाम की किताब 2014 में लिखी थी। उस वक्त इस किताब को तो हजारों लोगों ने पढ़ा होगा, तब तो कोई हंगामा हुआ नहीं। फिर अब कोहराम क्यों मच रहा है, जब फिल्म रिलीज होने जा रही है? किताब में संजय बारु ने मनमोहन जी के प्राइम मिनिस्टर टर्म के बारे में बताया था। इस किताब को बाद में निर्देशक ने पढ़ा और इस पर फिल्म बनाने की सोची।
आगे की स्लाइड्स में जानिए राजनीति में जाने के सवाल पर क्या बोले अक्षय खन्ना.....
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App