अपारशक्ति खुराना के घर जल्द आने वाला है नन्हा मेहमान, पत्नी आकृति आहूजा के बेबी शॉवर की फोटोज हुई वायरल
अपारशक्ति खुराना बहुत जल्द ही पापा बनने वालें हैं। जी हां उनके घर जल्द ही एक नन्हा मेहमान आने वाला है। हाल फिलहाल में एक्टर की पत्नी आकृति आहूजा का बेबी शॉवर हुआ जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन फोटोज को आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप ने भी शेयर किया है।

अपारशक्ति खुराना के घर जल्द आने वाला है नन्हा मेहमान, पत्नी आकृति आहूजा के बेबी शॉवर की फोटोज हुई वायरल
अपारशक्ति खुराना (Aparshakti Khurana) बहुत जल्द ही पापा बनने वालें हैं। जी हां उनके घर जल्द ही एक नन्हा मेहमान आने वाला है। हाल फिलहाल में एक्टर की पत्नी आकृति आहूजा (Aakriti Ahuja) का बेबी शॉवर हुआ जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन फोटोज को आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) और उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) ने भी शेयर किया है।
हाल ही में अपारशक्ति के घर पर आकृति के बेबी शॉवर की पार्टी हुई है, जिसमें फैमिली और क्लोज़ फ्रेंड्स शामिल हुए। ऐसे में आकृति के बेबी शॉवर फंक्शन की फोटोज़ अपारशक्ति के भाई और एक्टर आयुष्मान खुराना ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इन फोटोज को आयुष्मान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है। आयुष्मान ने अपने भाई को टैग करते हुए लिखा है, "बेबी शॉवर सीन"। इसके अलावा ताहिरा कश्यप ने लव कपल का क्लोजअप शॉट लिया। आयुष्मान के अलावा ताहिरा कश्यप ने भी इन खास पलों की फोटो शेयर की है। बेबी शॉवर की ये फोटोज फैंस को बहुत पसंद आ रही है। लोग इन फोटोज पर लव कपल को ढेर सारी बधाई दे रहे हैं। इन फोटोज में आकृति पिंक काफ्तान स्टाइल की ड्रेस और फूलों का ताज पहने नजर आ रही हैं। वहीं अपारशक्ति को ब्लैक टी-शर्ट में देखा जा सकता हैं। दोनो एक मेज पर बैठे हैं और उनके सामने ग्रीन कलर का केक रखा है। बैकग्राउंड में सैकड़ों सफेद गुब्बारों लगे हुए हैं जिससे एक दीवार सी बनी गयी है।
गौरतलब है कि, कुछ दिन पहले पत्नी के साथ की एक खास फोटो शेयर करके ऑफिशियली अपारशक्ति ने पापा बनने की जानकारी फैंस के साथ शेयर की थी। अपारशक्ति ने आकृति के बेबी बंप पर किस करते हुए की फोटो पोस्ट की थी। इस फोटो में दोनो के चेहरे पर एक मुस्कान भी देखने को मिली थी। इस पोस्ट को शेयर करते हुए अपारशक्ति ने कैप्शन में लिखा था, 'लॉकडाउन में काम तो एक्सपैंड हो नहीं पाया तो हमको लगा कि फ़ैमिली ही एक्सपैंड कर लेते हैं। एक्टर की इस पोस्ट को भी फैंस ने काफी पसंद किया था। इसके साथ ही सेलेब्स ने इस पोस्ट पर उन्हें बधाई भी दी थी।