Bigg Boss 19: घर से बाहर हुए ज़ीशान कादरी ने खोला राज, बताया क्या झूठ बोल रही हैं तान्या?

घर से बाहर हुए ज़ीशान कादरी ने खोला राज, बताया क्या झूठ बोल रही हैं तान्या?
X

'बिग बॉस 19' के घर से बाहर हुए जीशान कादरी ने तान्या मित्तल के झूठ से उठाया पर्दा।

'बिग बॉस 19' से बाहर होने के बाद जीशान कादरी ने तान्या मित्तल के साथ अपने रिश्ते और उनके झूठ बोलने के दावों पर खुलकर बात की। आइए जानते हैं क्या तान्या सच में झूठ बोल रही है।

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के हाल ही में बाहर हुए प्रतियोगी जीशान कादरी ने शो के अंदर के अपने अनुभव और खासकर तान्या मित्तल के साथ अपने रिश्ते को लेकर कई खुलासे किए हैं। इतना ही नहीं, ज़ीशान ने इस बात से भी पर्दा हटाया कि क्या तान्या शो के दौरान झूठ बोल रही है या नहीं।

दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान जीशान ने कहा, “जो लोग कह रहे हैं कि तान्या झूठ बोल रही है, वो वही देख रहे हैं जो सच है। जब मैं घर के अंदर था, तो तान्या और मेरे बीच अच्छी बॉन्डिंग थी। जब मुझे 103 डिग्री बुखार था, तो उसी ने और शहबाज़ ने मेरा पूरा ध्यान रखा।”

उन्होंने बताया कि उनका रिश्ता हमेशा सम्मान और देखभाल पर आधारित रहा। “मैं उसे चिढ़ाता जरूर था, लेकिन वह मेरे लिए हमेशा एक स्टूडेंट जैसी थी,” ज़ीशान ने मुस्कुराते हुए कहा।

भावनात्मक पल और तान्या की शिकायत

जीशान ने बताया कि तान्या कभी-कभी उनके पास आकर रोती थीं और कहती थीं कि रिश्ता एकतरफा लग रहा है। “उसने एक बार कहा कि मैं उसके साथ बहन जैसा व्यवहार नहीं करता। तब मैंने उसे समझाया कि जो भी कहो, सच बोलो—क्योंकि बाहर दुनिया को जवाब देना होगा,” उन्होंने बताया।

जीशान ने कहा कि वे चाहते थे कि तान्या खुद अपने शब्दों में अपनी सच्चाई दुनिया के सामने रखे, न कि किसी और के शब्दों में।

इवेक्शन के बाद की खामोशी

जीशान ने यह भी बताया कि शो से बाहर निकलने के बाद तान्या उनसे मिलने नहीं आईं, जिससे वे थोड़ा निराश हुए। उन्होंने कहा, “मैंने सोचा था कि वह बाहर आकर मुझसे बात करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शायद वक्त आने पर सब साफ हो जाएगा।”

इस बीच, दर्शकों ने नोट किया कि जीशान के बाहर जाने के बाद घर के अंदर के रिश्तों में भी हलचल बढ़ गई है, और कई पुराने ग्रुप्स में दरार नज़र आने लगी है।

'बिग बॉस 19' का नया ट्विस्ट

इस बार 'बिग बॉस 19' की थीम है “घरवालों की सरकार,” जहां कंटेस्टेंट्स को फैसले लेने की आज़ादी दी गई है। शो में हर हफ्ते सत्ता बदलती है, और स्ट्रैटेजी, इमोशन व पॉलिटिक्स का जबरदस्त तड़का देखने को मिलता है।

सीज़न 19 में शामिल हैं अमाल मलिक, कुनिका सदानंद, गौरव खन्ना, अशनूर कौर, बसीर अली, तान्या मित्तल, मृदुल, फरहाना भट्ट, नेहल चुडास्मा, अभिषेक बजाज, प्रणित मोरे और वाइल्ड कार्ड एंट्री मालती चाहर।

– काजल सोम

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story