Bigg Boss 19: गौरव खन्ना के निकले आंसू, बच्चे के नाम पर 'सिम्पैथी कार्ड' खेलने का लगा आरोप, Video Viral

Bigg boss 19
X

Bigg boss 19

बिग बॉस 19 के फिनाले वीक में गौरव खन्ना भावुक हो गए। घर में आई मीडिया ने जब उनकी पत्नी के बच्चे की चाहत न रखने को लेकर सवाल किया और उनपर सहानुभूति बटोरने का आरोप लगाया, तो गौरव भावुक हो गए।

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 अपने फिनाले वीक में की ओर बढ़ चुका है। टॉप छह फाइनलिस्ट तय हो चुके हैं। फिनाले वीक के पहले ही दिन कंटेस्टेंट्स का सामना मीडिया राउंड से हुआ, जहां तीखे सवालों ने माहौल गंभीर बना दिया। नए प्रोमो में गौरव खन्ना तब भावुक होते दिखते हैं जब एक रिपोर्टर उन पर पत्नी के बच्चे न चाहने के फैसले का जिक्र कर सहानुभूति बटोरने का आरोप लगाता है।

गौरव खन्ना हुए भावुक

प्रोमो में एक पत्रकार गौरव से पूछता है कि जब उन्होंने शो में कहा कि उनकी पत्नी बच्चे नहीं चाहतीं, तो कई लोगों को लगा कि वह ‘सिंपैथी कार्ड’ खेल रहे हैं। इस पर गौरव खिलकर भावुक हो जाते हैं और अपनी बात रखते हुए कहते हैं कि यह उनके लिए बेहद संवेदनशील मुद्दा है। उन्होंने बताया कि उन्हें बच्चों से बेहद लगाव है और शादी के बाद पिता बनने की इच्छा भी थी, लेकिन जीवनसाथी की भावनाओं के आगे अपनी इच्छाओं को त्याग देना ही सच्चा प्रेम है।

उन्होंने कहा, “बहुत कम पुरुष होते हैं जो अपनी पत्नी की खुशी के लिए अपने सपनों को छोड़ देते हैं। मैं अपनी पत्नी के हर फैसले का सम्मान करता हूं और हमेशा उसके साथ खड़ा रहूंगा।”

गौरव की पत्नी का जवाब

कुछ हफ्तों पहले ‘वीकेंड का वार’ में आए एक ज्योतिषी से गौरव ने पूछा था कि क्या उनके भविष्य में बच्चे हैं। ज्योतिषी ने जवाब दिया कि उनकी पत्नी इस बारे में सोच रही हैं, जिससे गौरव बेहद खुश दिखाई दिए।

इसके बाद यह मुद्दा फैमिली वीक में फिर उठा, जब गौरव की पत्नी आकांक्षा घर में आईं। मालती चहर ने उनसे पूछ लिया कि वह बच्चे क्यों नहीं चाहतीं। इस पर आकांक्षा ने स्पष्ट कहा कि वह इस जिम्मेदारी के लिए तैयार महसूस नहीं करतीं और शायद आगे भी न कर पाएं।

कब है बिग बॉस 19 ग्रैंड फिनाले

शहबाज़ बदेशा और अशनूर कौर के बाहर होने के बाद अब ट्रॉफी की दौड़ में छह कंटेस्टेंट बचे हैं- गौरव खन्ना, प्रणीत मोरे, तान्या मित्तल, फरहाना भट, अमाल मलिक और मालती चहर। बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story