Bigg Boss 19 Finale Week: फिनाले से पहले अशनूर कौर को बिग बॉस ने घर से निकाला! तान्या को मारना पड़ा भारी

Bigg Boss 19: फिनाले से पहले अशनूर कौर एलिमिनेट.
Bigg Boss 19 Finale Week: बिग बॉस 19 अब अपने फिनाले वीक में पहुंच चुका है और फैन्स इस बात को लेकर काफी एक्साइटेड हैं कि सलमान खान के शो के फाइनलिस्ट कौन होंगे।
गौरव खन्ना ने टिकट टू फिनाले जीतकर पहले ही फाइनलिस्ट की कुर्सी पक्की कर ली है।
लेकिन इस बीच शो से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस अशनूर कौर को शो से बाहर कर दिया गया है। इसके पीछे कोई अभी ठोस वजह सामने नहीं है, लेकिन इतना जरूर माना जा रहा है कि तान्या मित्तल को लकड़ी के फट्टे से जानबूझकर मारा है। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें इसे साफ तौर पर देखा जा सकता है।
क्या सच में अशनूर कौर हुईं बिग बॉस 19 से बाहर?
‘द खबरी’ के एक्स हैंडल की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अशनूर कौर बिग बॉस 19 से एलिमिनेट हो गई हैं। विकेंड का वार की शूटिंग मुंबई की फिल्म सिटी में हुई, जहां सलमान खान ने तान्या मित्तल को गौरव खन्ना के खिलाफ गलत बयानबाजी के लिए फटकार भी लगाई।
अशनूर के एलिमिनेशन की खबर से यकीनन उनके फैंस काफी दुखी होंगे, लेकिन दूसरी तरह तान्या के फैंस में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है। लोग इस फैसले को सही मान रहे हैं, क्योंकि टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान अशनूर ने तान्या मित्तल पर प्लाईवुड से अटैक किया था, जिसके बाद ‘Evict Ashnoor’ सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा था। हालांकि, ऑफिशियल कन्फर्मेशन अभी भी बाकी है।
अशनूर कौर की बिग बॉस जर्नी
शो में अशनूर की जर्नी उतनी एंटरटेनिंग नहीं रही, जितनी अभिषेक बजाज की थी। अशनूर के बारे हमेशा यही कहा गया कि वो अपने दोस्तों के सहारे ही आगे आई है। इसमें कोई दोराय नहीं कि घर में अभिषेक बजाज, गौरव खन्ना और प्रणित मोरे से उनकी अच्छी दोस्ती रही है।
वैसे कई टास्क में अशनूर का प्रदर्शन मजबूत रहा, लेकिन मुद्दों में अपनी बात रखने में वो पीछे रहीं। पिता के घर में आने के बाद वो थोड़ा आगे आई थीं, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। फिनाले से सिर्फ एक हफ्ता पहले घर से बाहर होना उनके फैंस के लिए एक झटका है।
Bigg Boss 19 Grand Finale कब है?
शो के मेकर्स ने 7 दिसंबर 2025 फिनाले की तारीख तय कर दी है। गौरव खन्ना पहले फाइनलिस्ट बन चुके हैं और जल्द ही बाकी फाइनलिस्ट्स के नाम भी सामने आ जाएंगे।
