बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट ने आकाश डडलानी को जमीन पर गिराया, क्या हो जाएगा घर से बेघर
बिग बॉस के घर में दो घरवालों के बीच भंयकर लड़ाई हुई है। शुक्रवार को आने वाले एपिसोड में दर्शकों को खूब हंगामा देखनें को मिलेगा।

टेलीविजन के सबसे चर्चित और विवादित रिएलिटी शो बिग बॉस में हर रोज नई-नई लड़ाईयां देखने को मिलती हैं। आज घर में उस समय हंगामा हो जाएगा जब बिग बॉस कुछ कंट्सटेंट को कालकोठरी की सजा सुनाएंगे।
दरअसल बिग बॉस विकास, अर्शी और आकाश को कालकोठरी की सजा सुनाएंगे। जैसे ही इन तीनो को कालकोठरी में भेजा जाएगा आकाश डडलानी, विकास गुप्ता के पीछे पड़ जाएंगे और हंगामा शुरू कर देंगे।
विकास ने दिया आकाश को धक्का-
जेल में घुसते हीं आकाश, विकास गुप्ता को गधा कहकर बुलाएंगे लेकिन विकास इस बात को हंसी में टाल देंगे।
हद इस बात पर हो जाएगी जब आकाश, विकास के रोने का मजाक उड़ाएंगे। इस पर विकास खीजतें नजर आएंगे और आकाश को चुप रहने के लिए कहेंगे।
लेकिन आकाश पर इस बात का कोई असर नहीं पड़ेगा और वह एक बार फिर से विकास को चिढ़ाना शुर कर देंगे। इस पर दोनों में धक्कामुक्की शुरू हो जाएगी और विकास, आकाश को धक्का देकर जमीन पर गिरा देंगे।
Will Salman Khan THROW vikas out of the house? pic.twitter.com/aapw3Q7u0s
— The Khabri (@BiggBossNewz) December 21, 2017
क्या विकास होंगे बेघर-
जैसा कि आपको पता है कि बिग बॉस के घर में फिजिकल होनें पर मनाहीं है, तो आपको ये लग रहा होगा कि विकास इस हफ्ते घर से बेघर हो जाएंगे लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं होगा।
दरअसल जो खबर सुनने में आ रही हैं वो यह है कि बिग बॉस विकास और आकाश को चेतावनी देकर छोड़ देंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App