Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Bhojpuri Gana: गुंजन सिंह और शिल्पी राज के 'कर्मा करे जैबे नैहरवा' गाने ने मचायी इंटरनेट पर धूम, रिलीज़ होते ही मिले इतने व्यूज

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक से एक टैलेंटेड स्टार्स भरे पड़े हैं। इन्हीं मल्टी टैलेंटेड स्टार्स में से एक हैं गुंजन सिंह। भोजपुरी सिनेमा को पसंद करने वाले दर्शक गुंजन सिंह को बहुत प्यार करता है। उनके फैंस के असली प्यार का पता तब चलता है जब उनका हर गाना रिलीज़ होती ही इंटरनेट पर छा जाता है। हाल ही में गुंजन सिंह का नया गाना 'कर्मा करे जैबै नैहरवा' रिलीज हुआ है

Bhojpuri Gana: गुंजन सिंह और शिल्पी राज के कर्मा करे जैबे नैहरवा गाने ने मचायी इंटरनेट पर धूम, रिलीज़ होते ही मिले इतने व्यूज
X

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक से एक टैलेंटेड स्टार्स भरे पड़े हैं। इन्हीं मल्टी टैलेंटेड स्टार्स में से एक हैं गुंजन सिंह (Gunjan Singh)। भोजपुरी सिनेमा को पसंद करने वाले दर्शक गुंजन सिंह को बहुत प्यार करता है। उनके फैंस के असली प्यार का पता तब चलता है जब उनका हर गाना रिलीज़ होती ही इंटरनेट पर छा जाता है। हाल ही में गुंजन सिंह का नया गाना 'कर्मा करे जैबे नैहरवा' (Karma Kare Jaibau Naiharwa) रिलीज हुआ है।

इस गानें में गुंजन सिंह और ऐश्वर्या झा (Aishwariya Jha) ने भाई- बहन की जोड़ी का रोल निभाया है। 'कर्मा करे जैबे नैहरवा' गाने में भाई बहन के रिश्तों को दिखाया गया है। गाने की शुरुआत होती है गुंजन सिंह के वीडियों सॉन्ग में उनकी बहन का रोल कर रही ऐश्वर्या झा के ससुराल पहुंचने के साथ। गुंजन त्यौहार के लिए अपनी बहन को मायके ले जाने के लिए उसकी ससुराल आए हैं। इसके बाद एक्ट्रेस जब अपनी सास से जाने के बारें में पूछती हैं तो वह मना कर देती हैं। फिर एक्टर के मनाने के बाद सास मान जाती है। देखें वीडियो.....

'कर्मा करे जैबे नैहरवा' गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया है। यह गाना यूट्यूब पर आज ही यानी की 17 सितंबर को रिलीज हुआ है। इस गानें को यूट्यूब पर अब तक 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। 'कर्मा करे जैबै नैहरवा' गाने को शिल्पी राज (Shilpi Raj) और गुंजन सिंह (Gunjan Singh) ने साथ मिलकर के गाया है। वहीं इस गानें में गुंजन के साथ ऐश्वर्या झा नजर आयी हैं। इस गानें के लिरिक्स अमन अलबेला (Aman Albela) ने लिखें हैं वहीं इसका म्यूजिक कंपोज आर्या शर्मा (Arya Sharma) ने किया है। इस गानें को 'गुंजन सिंह एंटरटेनमेंट' (Gunjan Singh Entertainment) नाम के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है।

और पढ़ें
Next Story