''राते दिया बुताके'' पर आम्रपाली के डांस मूव्स ने लोगों को बनाया दीवना, वीडियो हो रहा वायरल
भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली का इन दिनों एक और वीडियो वायरल हो रहा है। आम्रपाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में आम्रपाली के जबरदस्त मूव्स आपके होश उड़ा देंगे।

भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली का इन दिनों एक और वीडियो वायरल हो रहा है। आम्रपाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में आम्रपाली के जबरदस्त मूव्स आपके होश उड़ा देंगे।
Raate diya butaake 😍 first time on #stage 😍💥thanks for the lovely #company @pravesh_lal 😘😍🙏🏻
A post shared by Amrapali Dubey (@amrapalidubey_) on
आम्रपाली 'राते दिया बुताके' पर भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ नजर आई हैं। जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। अभी तक इस डांस को करोडों बार देखा जा चुका है। इससे पहले आम्रपाली ने एक और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था।
साथ ही आम्रपाली वीडियो को पोस्ट करने के साथ ही कैप्शन भी डालती हैं। वे लिखती हैं 'राते दिया बुताके....परवेश लाल यादव की लवली कंपनी में'। इस वीडियो को आम्रपाली ने 7 महिने पहले पोस्ट किया था। लेकिन अभी भी इस वीडियो में एक्टेस के डांस मूव्स के जलवे बरकरार हैं।
बता दें कि आम्रपाली को भोजपूरी सिनेमा में चार साल ही हुए हैं लेकिन एक्ट्रेस ने इतने कम समय में भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना नाम बना लिया है। आम्रपाली का जलवा लोगों पर सर चढ़कर बोल रहा है।
आम्रपाली की फिल्म निरहुआ 'चलल लंदन' रिलीज को तैयार है जबकि उनकी दूसरी फिल्म 'बॉर्डर' ईद के समय पर रिलीज होगी। साथ ही ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' रिलीज होगी। इसी तरह दोनों भोजपुरी और बॉलीवुड सिनेमा की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एक साथ टकराएंगी।
Swim time on set Kashi Amarnath 😍 with @ravikishann and @dineshlalyadav 😍😍😍🐠
A post shared by Aamrapali 🎀 (@aamrapali1101) on
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App