GATE Result 2024: गेट की फाइनल आंसर-की जारी, IISC कल जारी करेगा रिजल्ट

Fatehabad Primary Schools Exam
X
फतेहाबाद के स्कूलों में लिखित परीक्षा हुई रद्द।
GATE 2024: गेट 2024 परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है। ऑफिशियल पोर्टल gate2024.iisc.ac.in पर जाकर इसे चेक व डाउनलोड किया जा सकता है। गेट का रिजल्ट कल 16 मार्च 2024 को जारी किया जाएगा।

GATE 2024: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग(GATE 2024) परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी कर दी है। ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर चेक और डाउनलोड किया जा सकता है। गेट का रिजल्ट कल यानी 16 मार्च 2024 को जारी किया जाएगा।

और भी पढ़ें: बिहार बोर्ड टॉपर्स के इंटरव्यू शुरू, जानिए कब आएगा 10वीं-12वीं का रिजल्ट

इस दिन हुई थी परीक्षा
गेट परीक्षा का आयोजन 3, 4 और 10 व 11 फरवरी 2024 को आयोजित की गई थी। परीक्षा में 3 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था।

तीन सालों के लिए वैध होगा गेट
आईआईएससी बैंगलोर गेट 2023 रिजल्ट की घोषणा कल यानी शनिवार, 16 मार्च को करेगा। गेट स्कोरकार्ड 23 मार्च को जारी किए जाएंगे, जिसे उम्मीदवार 23 मार्च से 31 मार्च तक डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें कि गेट 2024 स्कोर तीन सालों के लिए वैध होगा।

और भी पढ़ें: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी; ऐसें करें फटाफट चेक

कैसे मिलेंगे मार्क्स
परीक्षा के कई शिफ्टों में आयोजित होने के चलते स्कोर नॉर्मलाइज्ड होगा। मल्टी सेशन टेस्ट पेपर्स के लिए उम्मीदवार द्वारा उसी पेपर में प्राप्त मार्क्स को नॉर्मलाइज्ड किया जाएगा। नॉर्मलाइज्ड मार्क्स से ही गेट रिजल्ट निकाला जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story