Logo
election banner
AISSEE 2024 Result: एनटीए ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल के कक्षा 6 और 9 के लिए आयोजित हुई प्रवेश परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

AISSEE 2024 Result: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने कक्षा 6 और 9 के लिए आयोजित हुई अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (Sainik School Result) के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। बता दें कि परीक्षा 28 जनवरी को आयोजित की गई थी। जो छात्र प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।

12 मार्च को जारी हुई थी फाइनल आंसर-की 
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की एनटीए ने 25 फरवरी को जारी की थी। एजेंसी ने आपत्तियां के लिए 27 फरवरी 2024 तक का समय दिया गया था। इसके बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 12 मार्च 2024 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर फाइनल आंसर की जारी की थी। 

28 जनवरी को हुई थी परीक्षा(Sainik School Result)
सैनिक स्कूलों और नए सैनिक स्कूलों की कक्षा VI और कक्षा IX में एडमिशन के लिए AISSEE 2024 का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा 28 जनवरी 2024 को देशभर के 450 केंद्रों पर पेपर-पेन मोड में किया गया था।

ऐसें देखे अपना रिजल्ट(AISSEE Result)

  • सबसे पहले सैनिक स्कूल एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर आपको  AISSEE 2024 Result लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद लॉगिन करने के लिए एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें। 
  • Sainik School Result रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा। 
5379487