Dark Edition: भारत में सिट्रोएन की 3 कारों के डार्क एडिशन लॉन्च, धोनी ने ली फर्स्ट डिलीवरी

Citroën Dark Edition
X
Citroën Dark Edition
Citroën India: सिट्रोएन ने डार्क एडिशन केवल तीनों कारों के टॉप-एंड वेरिएंट्स में ही उपलब्ध कराए हैं। इसमें ब्लैक थीम को प्रमुखता दी गई है, जो कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में देखने को मिलती है।

Citroën India: सिट्रोएन इंडिया ने अपने पोर्टफोलियो को स्पेशल करते हुए तीन प्रमुख मॉडल्स– C3, C3 Aircross और Basalt SUV Coupe के डार्क एडिशन लॉन्च किए हैं। लंबे समय से इन एडिशन की चर्चा थी और अब आखिरकार कंपनी ने इन्हें भारतीय बाजार में पेश कर दिया है।

डार्क एडिशन: सिर्फ टॉप वेरिएंट्स में उपलब्ध
ये डार्क एडिशन केवल तीनों कारों के टॉप-एंड वेरिएंट्स में ही उपलब्ध होंगे। इसमें ब्लैक थीम को प्रमुखता दी गई है जो कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में देखने को मिलती है। डिजाइन और फीचर्स के स्तर पर इन्हें पहले से ज्यादा प्रीमियम बनाया गया है।

कीमत में 19,500 रु. की बढ़ोतरी
कंपनी के अनुसार, डार्क एडिशन वेरिएंट्स के लिए ग्राहकों को ₹19,500 अतिरिक्त खर्च करने होंगे। हालांकि यह शुरुआती कीमत है और यह मॉडल के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। 10 अप्रैल से इन कारों की डिलीवरी शुरू हो चुकी है।

MS धोनी ने ली पहली डार्क एडिशन कार
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इवेंट के दौरान Citroën की डार्क एडिशन रेंज का औपचारिक अनावरण किया। इसी मौके पर उन्होंने अपनी पहली Citroën Basalt Dark Edition कार की डिलीवरी ली, जिससे यह लाइनअप और भी खास बन गया।

ये भी पढ़ें...मार्च में महिंद्रा थार और Thar Roxx की बंपर सेल, जानें कीमत और फीचर

डार्क एडिशन की खासियतें

  • एक्सटीरियर: Citroën डार्क एडिशन कारों में Perla Nera Black एक्सटीरियर शेड दिया गया है, जो कार को बोल्ड और एग्रेसिव लुक देता है। इसमें ग्लॉस ब्लैक फिनिश के साथ बंपर्स, डोर हैंडल्स, डार्क क्रोम एसेंट्स, नया फ्रंट फेसिया, ग्रिल एम्बेलिशर और डार्क क्रोम मोल्डिंग्स शामिल हैं, जो इसे एक प्रीमियम और स्पोर्टी अपील प्रदान करते हैं।
  • इंटीरियर: डार्क एडिशन का इंटीरियर कार्बन ब्लैक थीम में तैयार किया गया है, जिसमें लावा रेड डिटेलिंग और हाई ग्लॉस इंस्ट्रूमेंट पैनल का संयोजन इसे स्टाइलिश बनाता है। कस्टम लैदरैड सीट कवर और रैप्ड इंस्ट्रूमेंट पैनल इसे और भी प्रीमियम टच देते हैं, जिससे केबिन का लुक और फील बेहद आकर्षक हो जाता है।

ये भी पढ़ें...कंपनी के आंध्र प्रदेश प्लांट से 900 इंजन चोरी हुई, पुलिस को शक- ये अंदर के आदमी का काम

लिमिटेड यूनिट्स में उपलब्ध
Citroën के ये डार्क एडिशन वेरिएंट्स लिमिटेड यूनिट्स में उपलब्ध रहेंगे, जिससे इनकी एक्सक्लूसिविटी बनी रहेगी।

(मंजू कुमारी)

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story