Logo
Citroen SUV: एयरक्रॉस एक्सप्लोरर एडिशन में ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और रोमांचक बनाने के लिए दो पैकेज ऑप्शन दिए गए हैं। एयरक्रॉस की शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपए है।

Citroen SUV: सिट्रोएन इंडिया ने अपनी लोकप्रिय Citroen Aircross SUV का नया एक्सप्लोरर लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इस एडिशन में प्रीमियम फीचर्स और एक आकर्षक डिजाइन शामिल किया गया है, जो इसके स्टाइल और परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाते हैं। आइए जानते हैं इसके फीचर्स और अन्य जरूरी जानकारियां... 

Citroen Aircross Xplorer Edition प्राइस
नया एक्सप्लोरर एडिशन दो वेरिएंट्स– प्लस और मैक्स में उपलब्ध है। यह स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले 24 हजार रुपए महंगा है। एयरक्रॉस की शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है, जबकि प्लस वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपए से शुरू होती है।

शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए पैकेज ऑप्शन
एयरक्रॉस एक्सप्लोरर एडिशन में ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और रोमांचक बनाने के लिए दो पैकेज ऑप्शन दिए गए हैं। स्टैंडर्ड पैक की कीमत 24,000 रुपए है, जो कुछ अतिरिक्त फीचर्स प्रदान करता है। वहीं, ऑप्शनल पैक की कीमत 51,700 रुपए है, जिसमें डुअल-पोर्ट एडॉप्टर और रियर-सीट एंटरटेनमेंट जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

Citroen Aircross Xplorer Edition में क्या नया?
इस एडिशन में Citroen Aircross को कई कॉस्मेटिक अपग्रेड्स मिले हैं, जैसे कि बॉडी डेकल्स, हुड गार्निश और खाकी रंग के इन्सर्ट, जो इसे एक दमदार और आकर्षक लुक देते हैं। इसके अलावा फुटवेल लाइटिंग, डैश कैमरा, इल्यूमिनेटेड सिल प्लेट्स और रियर-सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम (ऑप्शनल) जैसे नए फीचर्स भी शामिल हैं, जिससे इन-केबिन एक्सपीरियंस प्रीमियम हो जाता है।

इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन
Citroen Aircross एक 5-सीटर एसयूवी है, जिसमें 1199 सीसी का इंजन मिलता है। इसके दो ट्रांसमिशन विकल्प हैं - मैनुअल और ऑटोमैटिक। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स दिए गए हैं और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 200 मिमी है। माइलेज की बात करें तो Aircross 17.6 से 18.25 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करने का दावा करती है।

Aircross Xplorer Edition की उपलब्धता
Aircross Xplorer लिमिटेड एडिशन भारत में Citroen के 86 La Maison शोरूम्स में उपलब्ध है और इसे Citroen इंडिया की वेबसाइट से ऑनलाइन भी बुक किया जा सकता है।

(मंजू कुमारी)
 

haryan Govt ad mp Ad CH Govt mp Ad jindal steel jindal logo
5379487