65, 75, 85 और 98 इंच की बड़ी स्क्रीन वाली TV लाया TCL: दमदार ऑडियो और AI फीचर्स से है लैस, जानें कीमत

TCL ने नई Q9M RGB-Mini LED लाइनअप को लॉन्च किया है। इसमें 65 से लेकर 98 इंच तक के बड़े टीवी मिलते हैं। जानिए इनकी कीमत और खासियतें।

Updated On 2025-09-16 12:37:00 IST

98 इंच के बड़े स्क्रीन वाले स्मार्ट टीवी लॉन्च।

क्या आप अपने घर के लिए बड़े स्क्रीन वाली स्मार्ट टीवी लेने का सोच रहे हैं, तो खुशी की बात है। दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड TCL ने अपने नए Q9M RGB‑Mini LED टीवी लाइनअप को लॉन्त किया है। इस लाइनअप में 65 से लेकर 98 इंच तक विभिन्न स्क्रीन साइज में टीवी उपलब्ध है। ये टीवी 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस, कम‑रोशनी में बेहतर विज़िबिलिटी के लिए विकसित ड्यूल‑लेयर एंटी‑रिफलेक्टिव कोटिंग, और हाई क्वालिटी ऑडियो के लिए Onkyo 2.1.2‑चैनल साउंड सिस्टम के साथ आते हैं।

इसके अलावा, Lingxi System 3.0 और Fuxi AI मॉडल जैसे AI टूल्स वॉयस कंट्रोल, कंटेंट सुझाव तथा पिक्चर ऑप्टिमाइजेशन के लिए शामिल हैं।

TCL Q9M RGB-Mini LED टीवी के स्पेसिफिकेशन:

TCL Q9M सीरीज़ के सभी टीवी 2000 निट्स तक की पीक XDR ब्राइटनेस सपोर्ट करते हैं, जो HDR कंटेंट को और शानदार बनाते हैं। ये टीवी 100% BT.2020 कलर गैमट कवर करते हैं और 7000:1 का नेटिव कॉन्ट्रास्ट रेश्यो देते हैं। चौथी पीढ़ी की RGB-Mini LED बैकलाइट टेक्नोलॉजी के साथ ब्राइटनेस और कलर कंट्रोल बेहद सटीक है। इसके अलावा, ड्यूल-लेयर एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग के चलते स्क्रीन पर केवल 0.5% तक की लाइट रिफ्लेक्ट होती है, जिससे तेज रोशनी में भी विज़िबिलिटी बनी रहती है।

पावरफुल प्रोसेसर और AI सपोर्ट

इन टीवी में MediaTek 9655+ चिपसेट दिया गया है और ये TCL के लेटेस्ट Lingxi System 3.0 पर चलते हैं। Fuxi AI लैंग्वेज मॉडल की मदद से स्मार्ट वॉइस कंट्रोल, कंटेंट रिकमेंडेशन और ऑटोमैटिक पिक्चर ऑप्टिमाइजेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं। 65", 75", और 85" मॉडल्स में 4GB RAM और 64GB स्टोरेज है, जबकि 98" मॉडल में 128GB स्टोरेज मिलता है।

गेमिंग के लिए परफेक्ट

Q9M सीरीज में चार HDMI 2.1 पोर्ट्स दिए गए हैं, जो 4K@144Hz, VRR, ALLM, MEMC और 288Hz तक की रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं। ये टीवी FreeSync Premium Pro सर्टिफाइड हैं और एक डेडिकेटेड गेमिंग डैशबोर्ड के साथ आते हैं, जो गेमिंग एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बनाता है।

सिनेमैटिक ऑडियो-विजुअल एक्सपीरियंस
Dolby Vision, HDR10+, IMAX Enhanced, HLG और Dolby Atmos जैसे सभी प्रमुख फॉर्मैट्स का सपोर्ट मिलता है। साथ ही, Onkyo का 2.1.2-चैनल साउंड सिस्टम दिया गया है, जिसमें अपवर्ड-फायरिंग स्पीकर्स, डेडिकेटेड सबवूफर और इंडिपेंडेंट ऑडियो चिप्स शामिल हैं।

फास्ट कनेक्टिविटी
टीवी में USB 3.0, USB 2.0, AV-in, LAN, RF इनपुट, ऑप्टिकल ऑडियो आउट जैसे पोर्ट्स मौजूद हैं। साथ ही, डुअल-बैंड Wi-Fi 6 सपोर्ट से फास्ट और स्टेबल इंटरनेट कनेक्शन मिलता है।

TCL Q9M RGB-Mini LED टीवी की कीमत

TCL ने अपनी Q9M RGB-Mini LED टीवी सीरीज़ को चार अलग-अलग स्क्रीन साइज में लॉन्च किया है – 65, 75, 85 और 98 इंच। 65 इंच वाले मॉडल में 1344 लोकल डिमिंग ज़ोन दिए गए हैं और इसकी कीमत 7999 युआन (~$1,120) रखी गई है। इसके बाद 75 इंच मॉडल आता है, जिसमें 1800 ज़ोन मिलते हैं और यह 9999 युआन (~$1,400) में उपलब्ध है। 85 इंच वेरिएंट में 2160 लोकल डिमिंग ज़ोन दिए गए हैं, जिसकी कीमत 11,999 युआन (~$1,680) है। वहीं सबसे प्रीमियम 98 इंच मॉडल में 2880 डिमिंग ज़ोन शामिल हैं और इसकी कीमत 19,999 युआन (~$2,800) तय की गई है। 

ये भी पढ़िए... 

Refrigerator Under 15000: 15 हजार से कम में टॉप 3 रेफ्रिजरेटर, देखें आपके लिए कौन-सा है बेस्ट

धमाका ऑफर!: iphone 16 सिर्फ 52 हजार में खरीदने का मौका, Flipkart सेल में मचेगी लूट

Tags:    

Similar News