धमाका ऑफर!: iphone 16 सिर्फ 52 हजार में खरीदने का मौका, Flipkart सेल में मचेगी लूट

iphone 16 सिर्फ 52 हजार रुपए में खरीदने का मौका।
क्या आप लंबे समय से एप्पल के पॉपुलर स्मार्टफोन iphone 16 को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन बजट कम होने के कारण खरीद नहीं पा रहे हैं, तो अब आपके लिए बड़ी खुशखबरी हैं। ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 23 सितंबर से शुरू हो रही बिग बिलियन डेज सेल में धमाकेदार ऑफर डिस्काउंट मिलने वाले हैं। सेल के लाइव होने से पहले कंपनी ने कुछ डिवाइस के ऑफर्स को लिस्ट करना शुरू कर दिया है।
इस लिस्टिंग के मुताबिक, कंपनी लेटेस्ट आईफोन 16 पर तगड़ा डिस्काउंट देगी। जिससे इस फोन को महज 52 हजार रुपए की कीमत पर घर लाया जा सकता है। जबकि एप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसका प्राइस ₹69900 है। मतलब ग्राहक सीधे 17,900 रुपए की भारी-भरकम बचत कर पाएंगे।
Flipkart पर iphone 16 का ऑफर प्राइस
Flipkart के होमपेज पर लाइव टीजर में आईफोन 16 को “The Biggest Deal of the Year” के तौर पर प्रमोट किया जा रहा है। जहां iPhone 16 की कीमत ₹51,999 पर दिखाई दे रही है। यह Early Bird Deal है- मतलब सेल शुरू होने से पहले छूट का टीज़र ऑफर। साथ ही, अगर आप Axis Bank या ICICI Bank के कार्ड से पेमेंट करेंगे, तो 10% की instant discount लगेगी। बता दें, फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेली सेल 23 सितंबर से शुरू होगी। वहीं प्राइम मेंबर्स को 24 घंटे अर्ली एक्सेस दिया जाएगा।

iphone 16 के फीचर्स
iPhone 16 में 6.1-इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है और इसकी पीक ब्राइटनेस 1,600 निट्स तक है। स्क्रीन को मजबूत बनाने के लिए इसमें Ceramic Shield प्रोटेक्शन दी गई है।
यह फोन A18 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 8GB रैम मिलती है, जो Apple Intelligence से जुड़े फीचर्स को आसानी से चलाने के लिए पर्याप्त है। कैमरा की बात करें तो, इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जिसमें 2x टेलीफोटो ज़ूम सपोर्ट है, साथ ही 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस भी मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 12MP का TrueDepth फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो ऑटोफोकस सपोर्ट करता है।
