बसपा सुप्रीमो मायावती पर अखिलेश का पलटवार, कहा-समाजवादी तो प्रधानमंत्री बनाना चाहते थे, वे रंग बदलने की बात कह रहीं...
UP Politicse news : मंगलवार को बाराबंकी पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मायावती को लेकर बड़ी बात कह दी। कह, समाजवादी प्रधानमंत्री बनाने का प्रयास कर रहे थे, वह दबाव में आकर रंग बदलने की बात कह रही हैं।
By : सोनेलाल कुशवाहा
Updated On 2024-01-16 19:45:00 IST
UP Politicse news : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बसपा (बहुजन समाजवादी पार्टी) प्रमुख मायावती के बयान पर पलटवार किया। कहा, वह (मायावती) रंग बदलने की बात संभवत: किसी दबाववश बोल रही हैं। समाजवादियों ने हमेशा सम्मान देने का काम किया है। मुझे वह समय भी याद है जब समाजवादियों ने संकल्प लिया था कि देश की प्रधानमंत्री उस वर्ग से बनाएंगे, जिन्होंने समाज की तमाम बुराइयों का सामना किया है।
#WATCH बाराबंकी: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बसपा प्रमुख मायावती के बयान पर कहा, "...समाजवादियों ने हमेशा सम्मान देने का काम किया है... मुझे वह समय याद है जब समाजवादियों ने संकल्प लिया था कि देश की प्रधानमंत्री उस वर्ग से हो जिन्होंने समाज की तमाम बुराइयों का सामना किया… pic.twitter.com/ZFWK9TZlUj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 16, 2024