अयोध्या-वाराणसी हाई-स्पीड कॉरिडोर: 5 घंटे का सफर अब सिर्फ 2 घंटे में होगा पूरा!
इसके बनने से दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय 5 घंटे से घटकर मात्र 2 घंटे रह जाएगा। यह प्रोजेक्ट धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से भी जोड़ा जाएगा।
इसमें 84 कोसी परिक्रमा मार्ग, अयोध्या-प्रयागराज ग्रीनफील्ड हाईवे और अयोध्या-जगदीशपुर मार्ग शामिल हैं।
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के दो सबसे प्रमुख धार्मिक स्थलों, अयोध्या और काशी के बीच कनेक्टिविटी को एक नई ऊंचाई देने की तैयारी शुरू हो गई है।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने अयोध्या से वाराणसी के बीच लगभग 200 किलोमीटर लंबे एक नए सिक्स-लेन हाई-स्पीड एक्सेस कंट्रोल कॉरिडोर के निर्माण की योजना बनाई है।
इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद, इन दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय 5 घंटे से घटकर मात्र 2 घंटे रह जाएगा।
प्रोजेक्ट की रूपरेखा और NHAI की तैयारी
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए प्रारंभिक कदम उठा लिए हैं। लगभग 192 से 200 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने हेतु टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
यह कॉरिडोर पूरी तरह से 'एक्सेस कंट्रोल' होगा, जिसका अर्थ है कि इसमें वाहनों के आने-जाने के लिए सीमित और निर्धारित स्थान होंगे, जिससे तेज रफ्तार और निर्बाध आवागमन सुनिश्चित किया जा सके।
धार्मिक पर्यटन और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा
इस कॉरिडोर का सबसे बड़ा लाभ श्रद्धालुओं को मिलेगा। राम मंदिर के दर्शन के बाद वाराणसी जाने वाले पर्यटकों के लिए यह मार्ग एक वरदान साबित होगा। बेहतर कनेक्टिविटी से न केवल अयोध्या और वाराणसी, बल्कि आसपास के जिलों जैसे सुल्तानपुर और प्रतापगढ़ में भी व्यापारिक और औद्योगिक गतिविधियों को गति मिलेगी।
जानकारों का मानना है कि इस रास्ते से उत्तर प्रदेश के धार्मिक पर्यटन सर्किट को वैश्विक स्तर पर मजबूती मिलेगी।
दिल्ली और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ाव
यह नया हाई-स्पीड कॉरिडोर रणनीतिक रूप से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से भी जोड़ा जाएगा। इस लिंक के बन जाने से अयोध्या और वाराणसी की दूरी तो कम होगी ही, साथ ही दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आने वाले लोगों के लिए भी रास्ता बेहद सुगम हो जाएगा।
यह कनेक्टिविटी अयोध्या को उत्तर भारत का एक प्रमुख 'सड़क संपर्क केंद्र' बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।
अयोध्या के आसपास अन्य बुनियादी ढांचे का विकास
इस बड़े प्रोजेक्ट के साथ-साथ अयोध्या के विकास के लिए कई अन्य सड़कों पर भी काम चल रहा है। इसमें 84 कोसी परिक्रमा मार्ग, अयोध्या-प्रयागराज ग्रीनफील्ड हाईवे और अयोध्या-जगदीशपुर मार्ग शामिल हैं।
साथ ही, यातायात के दबाव को कम करने के लिए अयोध्या बाईपास का सौंदर्यीकरण और रिंग रोड परियोजना पर भी तेजी से काम किया जा रहा है, ताकि आने वाले समय में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को आसानी से संभाला जा सके।