सार्वजनिक छुट्टी: कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच राहत! प्रकाश पर्व पर आज बंद रहेंगे यूपी के स्कूल और सरकारी दफ्तर

यह फैसला शीतलहर और घने कोहरे के बीच छात्रों की सुरक्षा के लिए लिया गया है। बीएसए और डीआईओएस को आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Updated On 2025-12-27 09:55:00 IST

आदेश का उल्लंघन कर स्कूल खोलने वाले संस्थानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरु गोविंद सिंह जयंती के पावन अवसर पर आज, 27 दिसंबर 2025 को पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी संशोधित अधिसूचना के अनुसार, राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों के साथ-साथ समस्त बोर्ड के स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।

यह आदेश कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच छात्रों और अभिभावकों के लिए बड़ी राहत बनकर आया है।

गुरु गोविंद सिंह जयंती के उपलक्ष्य में बदला गया कैलेंडर

उत्तर प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरु गोविंद सिंह जयंती को ध्यान में रखते हुए पूर्व घोषित अवकाश सूची में संशोधन किया है।

जिलाधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजे गए निर्देशों के अनुसार, 27 दिसंबर को प्रदेश के सभी जनपदों में राजपत्रित अवकाश रहेगा।

पहले कई जिलों में केवल शीतलहर के कारण स्थानीय अवकाश थे, लेकिन अब पूरे प्रदेश के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के लिए भी इसे अनिवार्य कर दिया गया है।

भीषण ठंड और शीतलहर का कहर

राजधानी लखनऊ सहित पश्चिमी यूपी और तराई के 48 जिलों में भीषण शीतलहर और कोहरे का प्रकोप जारी है।

मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है, जहां दृश्यता शून्य से 50 मीटर तक रह गई है। इस स्थिति को देखते हुए, प्रदेश के कई जिलों जैसे मेरठ, हरदोई, गोंडा और सीतापुर में पहले ही 8वीं तक की छुट्टियां बढ़ाई गई थीं, लेकिन सरकारी आदेश के बाद अब कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल और डिग्री कॉलेज आज बंद रहेंगे।

शिक्षा विभाग और प्रशासन की सख्ती

बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा।

आदेश का उल्लंघन कर स्कूल खोलने वाले संस्थानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। इसके साथ ही, कई जिलों में 28 दिसंबर को रविवार होने के कारण छात्रों को लगातार दो दिनों की छुट्टी का लाभ मिलेगा।

आने वाले दिनों के लिए नई समय सारणी

प्रशासन ने यह भी संकेत दिया है कि यदि ठंड का प्रकोप इसी तरह जारी रहता है, तो छुट्टियों को आगे बढ़ाया जा सकता है। वर्तमान में, जिन जिलों में सोमवार से स्कूल खुलेंगे, वहां के लिए समय में बदलाव किया गया है।

छोटे बच्चों के लिए स्कूल अब सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे के बीच संचालित किए जाएंगे ताकि सुबह के घने कोहरे से बच्चों को बचाया जा सके।


Tags:    

Similar News