पाक से तनाव के बीच बड़ी कामयाबी: पंजाब पुलिस ने दो पाकिस्तानी जासूसों को किया गिरफ्तार, भारतीय सेना की जानकारी करते थे लीक

Punjab Police Arrested Pakistani Spies: पंजाब पुलिस ने दो पाकिस्तानी जासूसों को अमृतसर से गिरफ्तार किया है। ये दोनों जासूस भारतीय सेना के एयरबेस और अन्य जानकारियां और फोटोज ISI को शेयर किया करते थे। 

By :  Desk
Updated On 2025-05-04 13:55:00 IST
पंजाब पुलिस ने दो पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया।

Pakistani Spies Arrested: पंजाब पुलिस ने अमृतसर से दो पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया है। दोनों जासूसों की पहचान पलक शेर मसीह और सूरज मसीह के रूप में हुई। खुलासा हुआ है कि इन दोनों का सीधा कनेक्शन पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस से है। ये दोनों जासूस भारतीय सेना की छावनियों और एयरबेस की जानकारी ISI को भेजते थे। इसमें तस्वीरें और गोपनीय डेटा शामिल है। 

हैप्पी सिंह ने कराया कनेक्शन
पंजाब पुलिस ने बताया कि अमृतसर की सेंट्रल जेल में बंद हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी सिंह इस जासूसी नेटवर्क को चलाता था। जेल से ही उसने इन जासूसों को ISI के हैंडलर्स से जोड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पलक शेर मसीह और सूरज मसीह सोशल मीडिया और अन्य डिजिटल माध्यमों के जरिए ISI को जानकारी दिया करते थे। इन जानकारियों में सेना की गतिविधियां, एयरबेस की स्थिति रणनीतिक स्थानों की तस्वीरें शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें: PAK फंडिंग समीक्षा से पहले बड़ा फैसला: 'मोदी सरकार' ने एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. कृष्णमूर्ति को IMF बोर्ड से हटाया

लंबे समय से कर रहे थे जासूसी
कहा जा रहा है कि ये दोनों लंबे समय से सक्रिय थे और ISI के इशारों पर देश की सुरक्षा में सेंध लगा रहे थे। एक्शन में आकर पंजाब पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर, कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और अन्य साक्ष्य बरामद किए हैं। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए NIA और अन्य जांच एजेंसियों को जांच में शामिल किया गया है। हाल ही में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर NIA ने जांच की थी। इसमें खुलासा किया गया था कि पहलगाम हमले में ISI और लश्कर-ए-तैयबा का हाथ है। इन दोनों संगठनों के बीच गहरे संबंधों का खुलासा भी हुआ था। 

भारतीय युवाओं को लालच देकर जासूसी करा रहा ISI
विशेषज्ञों का कहना है कि ISI संगठन भारतीय युवाओं को लालच देकर जासूसी के लिए भर्ती करने की कोशिश कर रहा है। इस मामले में अमृतसर के पुलिस आयुक्त जीपीएस भुल्लर ने बताया कि 'ISI संगठन पंजाब के युवाओं को बहला फुसलाकर देश में अशांति फैलाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि भारतीय फोर्स की सतर्कता उनकी हर साजिश को नाकाम कर देगी।'

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की गीदड़भभकी: राजदूत मोहम्मद खालिद बोले-भारत ने सिंधु नदी का पानी रोका तो करेंगे परमाणु हमला

Similar News