पंजाब के डैकत: हरियाणा में गन प्वाइंट पर लूट, शादीवाले घर में घुसकर दूल्हे को मारी गोली, 5 काबू

पंजाब के डैकतों ने करनाल के एक शादी वाले घर में घुसकर गन प्वाइंट पर लूट से हड़कंप मच गया। रोकने का प्रयास करने पर दूल्हे को गोली मार दी। पुलिस ने पांचों डैकतों को गिरफ्तार कर लिया।

Updated On 2025-11-24 21:40:00 IST
पुलिस टीम के साथ लूट के पांचों आरोपी।

सोमवार को हरियाणा में करनाल की सुभाष कॉलोनी में पंजाब के डैकतों ने गन प्वाइंट पर लूट की घटना को अंजाम दिया। पांच हथियारबंद बदमाश SP कैंप कार्यालय से कुछ दूरी पर स्थित कंस्ट्रक्शन ठेकेदार मनोज के घर में घुसे। जहां बदमाशों ने गन प्वाइंट पर घर में मौजूद सभी लोगों को बंधक बनाया। बदमाशों ने महिलाओं के सभी आभूषण उतरवाए और घर में रखा कैस, गहने व सीसीटीवी की डीवीआर और वरना कार लेकर फरार हो गए। जब दूल्हे आदित्य ने बदमाशों का विरोध किया तो उसे गोली मार दी। जाते समय बदमाशों ने पांच राउंड फायर किए। दिनदहाड़े हुई लूट से पूरे शहर में हड़कंप मच गया।

रास्ते में छोड़ी कार, ऑटो से पहुंचे बस स्टैंड

लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने मनोज ठेकेदार के घर से लूटी कार बंसत विहार में छोड़ दी। वहां से ऑटो में सवार होकर बस स्टैंड पहुंचे। बस स्टैंड से बस पकड़कर बदमाश लूट के गहने व नकदी के साथ फरार हो गए। सूचना के बाद एसपी गंगाराम पुलिस टीम के साथ खुद मौके पर पहुंचे। सीआईए ने तीन घंटे बाद पंजाब के जीरकपुर से पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए सभी बदमाश पंजाब के रहने वाले हैं। अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। गोली लगने से घायल आदित्य अस्पताल में उपचाराधीन है। विधायक भी परिवार से मिलने पहुंचे।


10 दिन बाद होनी है शादी, कनाडा रहती है दुल्हन

आदित्य विदेश में नौकरी करता है। अपनी शादी के लिए दस दिन पहले ही भारत आया था। उसकी होने वाली पत्नी कनाडा में रहती है। सुबह करीब सवा 8 बजे पत्ता पूछकर बदमाश घर में घुसे। अंदर घुसने के बाद मनोज की पत्नी सुमन व बेटी संगीता को धक्का देकर गिराने के बाद मोबाइल छीन लिए। महिलाओं से कंगन, हार, झुमके और अन्य आभूषण उतरवाए और पूरे घर में तलाशी ली। शादी की तैयारी के लिए अलमारी में रखी नकदी व गहने निकालकर अपने बैग में रखने लगे। जब आदित्य ने इसका विरोध किया तो उसे गोली मार दी। गोली लगने के बाद घायल आदित्य फर्श पर गिरने से चीख पुकार मच गई। इससे शादी की खुशियां मातम में बदल गई।

कार व डीवीआर भी ले गए बदमाश

लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मनोज की कार व सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गए। जीरकपुर से पकड़े गए आरोपियों की पहचान पंजा के लुधियाना के शिवपुरी ताजपुर रोड निवासी रजनीश उर्फ राजा, शिमलापुरी बरोटा रोड लुधियाना निवासी प्रिंस कुमार व अमृतपाल, जीतो मार्केट लुधियाना निवासी अभिषेक और शिवपुरी बहादुरगढ़ रोड लुधियाना निवासी दीपक उर्फ हैरी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि पांच आरोपी पंजाब के सक्रिय अपराधी हैं। बदमाशों को पकड़ने में पंजाब पुलिस ने भी हरियाणा पुलिस की सहायता की।


सब कुछ पहले से जानते थे बदमाश

बदमाशों को यह पहले से पता था कि घर में कहां अलमारी रखी है, कहां पैसा व गहने है, सीसीटीवी की डीवीआर कहां लगी है और कार की चाबी कहां रखी हुई है। ऐसे में अब यह आशंका जताई जा रही है कि परिवार के ही किसी सदस्य के सहयोग या किसी बहाने से रैकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों से यह पता लगाने का प्रयास करेगी कि उन्हें घर के बारे में इतनी जानकारी कैसे हासिल की।


हर कड़ी का होगा खुलासा

एसपी गंगाराम ने कहा कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस पूछताछ में वारदात की हर कड़ी को आपस में जोड़ने का प्रयास करेगी। इसके बाद ही वारदात के बारे में कुछ कहा जाएगा। अनुमान लगाया जा रहा है बदमाशों ने करीब 70 से 80 लाख का सामान लूटा। पुलिस भी अब परिवार के लोगों से पूछताछ कर इसका वास्तविक आंकलन करने में जुटी हुई है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ। 

Tags:    

Similar News