पाकिस्तान की गीदड़भभकी: राजदूत मोहम्मद खालिद बोले-भारत ने सिंधु नदी का पानी रोका तो करेंगे परमाणु हमला

Mohammad Khalid Jamali: पहलगाम आतंकी हमले के बाद 'मोदी सरकार' की कार्रवाई से पाकिस्तान में बौखलाहट मची है। रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ के बाद अब PAK के राजदूत मोहम्मद खालिद जमाली ने गीदड़भभकी दी है। खालिद ने रूसी मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा-भारत अगर पाकिस्तान पर हमला करता है या सिंधु नदी का पानी रोकता है तो इस्लामाबाद पूरी ताकत से जवाब देगा। चाहे वह न्यूक्लियर अटैक (परमाणु हमला) ही क्यों न हो।
हमला कभी भी हो सकता है
राजदूत ने कहा-भारत की सैन्य कार्रवाई की योजना के उनके पास पुख्ता सुराग हैं। जमाली का दावा है कि कुछ लीक हुए दस्तावेज़ों में भारत पाकिस्तान के कुछ चुनिंदा इलाकों पर हमले की योजना बनाई गई है। इससे हमें लगता है कि हमला करीब है। कभी भी हो सकता है।
हम पूरे बल से जवाब देंगे
भारत द्वारा सिंधु जल संधि रोकने के फैसले पर जमाली ने कहा कि अगर भारत निचले हिस्से के पानी को रोकता या मोड़ता है तो इसे पाकिस्तान के खिलाफ एक्ट ऑफ वॉर (युद्ध की कार्यवाही) माना जाएगा। इसका जवाब पूरे बल से दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार का बड़ा एक्शन: पाकिस्तान से भारत आने वाले सभी सामानों पर रोक, जहाजों को बंदरगाहों पर नहीं मिलेगी एंट्री
दोनों देश परमाणु शक्ति से संपन्न
राजदूत जमाली ने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों परमाणु शक्ति संपन्न देश है। इसलिए तनाव को कम करना बेहद जरूरी है। जमाली ने कश्मीर हमले की तटस्थ और विश्वसनीय अंतरराष्ट्रीय जांच कराने की फिर से मांग की है।
सिंधु जल रोका तो करेंगे हमला
भारत की कार्रवाई से परेशान पाकिस्तानी नेता बयानबाजी कर रहे हैं। एक दिन पहले शुक्रवार को PAK के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत को सिंधु जल संधि के उल्लंघन पर कड़ी चेतावनी दी है। ख्वाजा आसिफ ने टीवी इंटरव्यू में कहा-अगर भारत ने सिंधु नदी पर कोई बांध बनाया तो पाकिस्तान उस पर हमला कर देगा। आसिफ ने कहा-आक्रामकता सिर्फ गोलियों से नहीं होती, पानी रोकना भी हमला है।
एक के बाद एक कड़े फैसले ले रहे PM मोदी
जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने 26 पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या कर दी थी। हमले के बाद से भारत सरकार एक्शन में है। PM नरेंद्र मोदी एक के बाद एक कड़े फैसले ले रहे हैं। भारत ने 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित किया। अटारी वाघा बॉर्डर चेकपोस्ट बंद किया। सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द किए। पाकिस्तानी उच्चायोग को बंद करने का आदेश दिया है। भारत के कड़े फैसलों से पाकिस्तान परेशान है।
