लॉरेंस बिश्नोई- नौनी राणा गैंग: अमर सिंह उर्फ मुछ गिरफ्तार, जमीन खोकदर निकाली विस्फोटक साग्रमी व हैंड ग्रेनेड
करनाल में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था मुछ, कर्ण झील के पीछे बसे गांव में हाइवे किनारे से जमीन खोदकर IED और 2 जिंदा हैंड ग्रेनेड बरामद किए। कोर्ट से छह दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।
गैंगस्टर लॉरेंश बिश्नोई व काला राणा।
हरियाणा पुलिस की स्पेशल टॉस्क फोर्स (STF) ने लॉरेंस बिश्नोई व काला राणा-नौनी राणा गैंग के कुख्यात बदमाश अमर सिंह उर्फ मुछ को गिरफ्तार किया है। आरोपी को STF ने करनाल-इंद्री रोड से गिरफ्तार किया। अमर सिंह गैंगस्टर नौनी राणा के कहने पर करनाल पहुंचा था। जहां एक बड़ी वारदात को अंजाम देना था। आरोपी के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री व हैंड ग्रेनेट व ऑटोमेटिक पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए। आरोपी को कोर्ट में पेश कर 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।
जमीन के नीचे दबाए थे हैंड ग्रेनेड
STF ने निरीक्षक दीपेंद्र सिंह के नेतृत्व में आरोपी को गिरफ्तार किया। एक अवैध विदेशी ऑटोमेटिक पिस्तौल (Glock) मय जिंदा राउंड बरामद हुए। आरोपी की निशानदेही पर आज दिनांक 27 नवंबर को कर्ण लेक के पीछे, गांव झींझाड़ी के पास हाइवे किनारे से जमीन खोदकर 2 जिंदा हैंड ग्रेनेड और एक IED बरामद किया। मौके पर FSL की टीम और बम निरोधक दस्ता को बुलाकर विस्फोटक सामग्री को सुरक्षित निष्क्रिय किया गया। उसके पास से पुलिस को एक नाजायज़ विदेशी ऑटोमेटिक पिस्तौल (Glock) मय जिंदा राउंड बरामद किए।
UAPA में जेल में बंद हैं पिता जोगेंद्र सिंह के साथ गैंगस्टर काला राणा
गैंगस्टर काला राणा और उसके पिता जोगेंद्र सिंह पहले से ही UAPA और संगठित अपराध के मामलों में जेल में बंद हैं। उमर सिंह उर्फ मुछ गैंगस्टर काला राणा व लॉरेंश बिश्नोई गैंग के लिए काम करता है। अमर सिंह का नाम गैंग के खूंखार अपराधियों में शामिल है। STF ने समय रहते आरोपी को भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री व हैंड ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार कर एक बड़ा वारदात होने से बचा लिया। हाल ही में सुरक्षा एजेंसियों ने अमेरिका से लौटे लॉरेंश बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। जिस पर सलमान खान के घर पर फायरिंग करवाने व एनसीसी नेता बाबा सिद्दकी की हत्या करवाने का भी आरोप है।
आरोपी का कबूलनामा
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि नौनी राणा के कहने पर वह कुछ दिन पहले विस्फोटक सामग्री करनाल लेकर आया था। जिसे उसने करनाल में एक सुरक्षित सूनसान जगह पर छुपा दिया था, ताकि वारदात को अंजाम देते समय उसका उपयोग किया जा सके। आरोपी की शिनाख्त के बाद पुलिस ने वीरवार को कर्ण झील के पीछे गांव झींझाड़ी के पास हाइवे किनारे से जमीन खोदकर 2 जिंदा हैंड ग्रेनेड और एक IED बरामद कर उसे नष्ट करवा दिया। फोर्ड एंडेवर गाड़ी में सवार होकर आए आरोपी को पुलिस ने विदेशी ऑटोमेटिक पिस्तौल के साथ काबू किया था। पर FSL टीम और बम निरोधक दस्ता को बुलाकर विस्फोटक सामग्री को सुरक्षित निष्क्रिय करने की कार्रवाई की गई।
हरियाणा, यूपी व पंजाब में सक्रिय अमर सिंह
जांच में पता चला है कि आरोपी करनाल या आसपास किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। अमर सिंह उर्फ मुछ लंबे समय से हरियाणा, पंजाब व यूपी में हत्या, लूट, रंगदारी व गैंगस्टर जैसी बड़ी वारदातों में शामिल रहा है। कुछ वारदातों से अमर सिंह की अपराधी पृष्टभूमि का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
नोएडा-गाजियाबाद बॉर्डर पर एक प्रमुख राजनीतिक दल के उम्मीदवार, उनके चालक और गनमैन की हत्या।
अंबाला में अपहरण के बाद युवक की निर्मम हत्या।
हथियार तानकर यमुनानगर में सेना अधिकारी की गाड़ी लूटी।
नोएडा व गाजियाबाद में हत्या, आपराधिक ष्डयत्र, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्ज एक्ट, चोरी व हथियार तस्तकरी में संलिप्तता।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें और हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।